जन्माष्टमी पर दिल्ली-एनसीआर में बदले रहेंगे रूट, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

0
4
जन्माष्टमी पर दिल्ली-एनसीआर में बदले रहेंगे रूट
जन्माष्टमी पर दिल्ली-एनसीआर में बदले रहेंगे रूट

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इस्कॉन मंदिर समेत कई प्रमुख मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने शनिवार सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।

इस्कॉन मंदिर (दिल्ली) के लिए व्यवस्था

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक बदलाव की सूचना दी है।

राजा धीर सेन मार्ग (कैप्टन गौर मार्ग से संत नगर लालबत्ती तक) सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खोला गया है।

कैप्टन गौर मार्ग रिंग रोड क्रॉसिंग से आने वाले वाहनों को आश्रम और मूलचंद की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

आउटर रिंग रोड पारस चौक से आने वाली गाड़ियां मोदी मिल फ्लाईओवर या चिराग दिल्ली की ओर भेजी जाएंगी।

केवल स्थानीय निवासियों के वाहनों को ही संत नगर और कैप्टन गौर मार्ग टी-पॉइंट के बीच जाने की अनुमति होगी।

वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे कैप्टन गौर मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग जैसे वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें।

गुरुग्राम की ट्रैफिक एडवाइजरी

गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि 16 अगस्त शाम 5 बजे से प्रेम मंदिर, रेलवे रोड पर मेले का आयोजन होगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रास्तों पर रूट बदल दिए गए हैं।

4/7 चौक से सोहना चौक की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग बदला जाएगा।

न्यू कॉलोनी मोड़ से पटौदी रोड होते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

शिव मूर्ति चौक से रेलवे रोड की ओर जाने वाले वाहन लेडी फातिमा स्कूल – न्यू कॉलोनी मोड़ – रेलवे रोड मार्ग से जा सकेंगे।

नोएडा में यातायात की व्यवस्था

नोएडा पुलिस के अनुसार 16 अगस्त को इस्कॉन मंदिर (सेक्टर-33) और सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर-19) में मुख्य कार्यक्रम होंगे। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के चलते कई रूट पर प्रतिबंध रहेगा।

एनटीपीसी अंडरपास से गिझौड़ चौक तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

जिन लोगों को इस्कॉन मंदिर पहुंचना है, उन्हें एडोब बिल्डिंग के पास बनी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करनी होगी और वहां से पैदल प्रवेश मिलेगा।

वीवीआईपी वाहन सेक्टर 33-34 तिराहे से शिल्प हाट पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

सेक्टर 31-25 चौराहे से गिझौड़ चौक होकर गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को स्पाइस मॉल – एडोब चौक – सेक्टर 22/23 मार्ग से भेजा जाएगा।

इस दिन इस्कॉन/एनटीपीसी लूप से वाहनों का उतरना-चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा।

सेक्टर-19 और सेक्टर-2 के पास बदलाव

सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के आसपास डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज तक यातायात स्थिति के अनुसार सीमित किया जाएगा।

सेक्टर 2 के पास संदीप पेपर मिल चौक और गोलचक्कर चौक के बीच वाहनों का आना-जाना नियंत्रित रहेगा।