79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के विज़न को एक बार फिर मजबूत किया। उन्होंने मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप से लेकर 6G जैसी अगली पीढ़ी की कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी तक कई अहम घोषणाएं कीं, जो आने वाले वर्षों में भारतीय टेक सेक्टर की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने 4 नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को हरी झंडी दी है, जिन पर लगभग 4,594 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें दो प्रोजेक्ट ओडिशा, एक पंजाब और एक आंध्र प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे।
6G को लेकर मिशन मोड में काम
पीएम मोदी ने बताया कि भारत में 6G टेक्नोलॉजी पर मिशन मोड में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के पास गेमिंग के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं, लेकिन अभी ज्यादातर विदेशी कंपनियां इस सेक्टर से मुनाफा कमा रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि भारत का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर गेमिंग इंडस्ट्री में शामिल हो और देश के युवा, बच्चे, आईटी और एआई प्रोफेशनल्स इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर नेतृत्व करें।
भारत में बनेगा 3nm चिप
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक भारत में निर्मित चिप उपलब्ध हो जाएंगी। नोएडा और बेंगलुरु में स्थित अत्याधुनिक डिजाइन फैसिलिटीज में ये चिप विकसित की जा रही हैं। कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसिलिटीज का उद्घाटन किया था। यहां पर 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले अत्याधुनिक चिप तैयार होंगे, जो भारत को ग्लोबल सेमीकंडक्टर इनोवेशन के मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाएंगे।
अब तक भारत में 7nm और 5nm चिप डिजाइन हो चुके हैं, लेकिन 3nm चिप के साथ देश उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जिन्हें नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले सेमीकंडक्टर के लिए बाहरी निर्भरता नहीं रहेगी।
पीएम मोदी की 5 प्रमुख घोषणाएं:
- मेड इन इंडिया चिप – सेमीकंडक्टर सेक्टर में आत्मनिर्भरता
- 6G – नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में तेज़ी से काम
- गेमिंग – भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा
- डिजाइनिंग – ‘भारत में डिजाइन, दुनिया के लिए’ की सोच
- एआई – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना