भारत में Google Pixel 9a की सेल कब शुरू होगी? जानें फोन की कीमत और फीचर्स

0
3
भारत में Google Pixel 9a की सेल कब शुरू होगी?
भारत में Google Pixel 9a की सेल कब शुरू होगी?

गूगल पिक्सल के A सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री की तारीख भी घोषित कर दी है। भारत में Google Pixel 9a की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि फोन की डिलीवरी कब तक होगी। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और गूगल के अन्य रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 9a की कीमत

Google Pixel 9a तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा – Obsidian, Porcelain और Iris। वहीं, अमेरिका में यह फोन चार रंगों में पेश किया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 49,999 रुपये तय की गई है।

Google Pixel 9a के फीचर्स

Google Pixel 9a में 6.3-इंच की Actua pOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिस पर Gorilla Glass प्रोटेक्शन होगा। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, और कंपनी इसके लिए सात साल तक सॉफ़्टवेयर और सुरक्षा अपडेट्स की गारंटी देती है। सुरक्षा के लिए इसमें Titan M2 को-प्रोसेसर भी जोड़ा गया है। फोन में 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ Tensor G4 SoC प्रोसेसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5100 mAh की बैटरी होगी, जो 23W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

Google Pixel 9a का कैमरा

Google Pixel 9a में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा और 13 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसके अलावा, इसमें 13 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फोन में कई AI फीचर्स जैसे Add Me, रीइमेजिन, मैजिक इरेजर, Photo Unblur और Best Take भी मौजूद हैं, जो फोटो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाएंगे।