OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है। कंपनी का मानना है कि यह प्लान खासतौर पर भारत में अपने सब्सक्राइबर बेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा। इस प्लान की कीमत ₹399 प्रति माह रखी गई है और इसके तहत यूज़र्स को GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल तक अधिक एक्सेस मिलेगा। OpenAI का कहना है कि भारत में इस प्लान से मिले अनुभव और फीडबैक के आधार पर आगे इसे दूसरे देशों में भी शुरू किया जा सकता है।
Plus और Pro से अलग क्या है?
OpenAI ने अभी ChatGPT Go की सभी लिमिट्स का पूरा विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसमें 10 गुना ज्यादा मैसेजिंग कैपेसिटी दी गई है। हालांकि, इस प्लान में वह नई पर्सनैलिटी फीचर शामिल नहीं है जो GPT-5 के लॉन्च के समय सभी पेड प्लान्स में जोड़ी गई थी।
कंपनी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ChatGPT का फ्री वर्ज़न केवल हर 5 घंटे में 10 क्वेरी GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल पर और रोजाना 1 क्वेरी GPT-5 थिंकिंग मॉडल पर करने की अनुमति देता है। इसके मुकाबले ChatGPT Plus में यूज़र्स को हर 3 घंटे में 160 मैसेज GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल पर और हफ्ते में 3,000 क्वेरी GPT-5 थिंकिंग मॉडल पर मिलते हैं।
दूसरी ओर, ChatGPT Pro और Team प्लान में यूज़र्स को GPT-5 स्टैंडर्ड, थिंकिंग और Pro मॉडल तक लगभग अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है। हालांकि, कंपनी ने इसके साथ “abuse guardrails” भी लागू किए हैं ताकि इस सुविधा का गलत इस्तेमाल न हो सके।
भारत में उपलब्ध सभी ChatGPT प्लान की कीमतें
- ChatGPT Go – ₹399 प्रति माह
- ChatGPT Plus – ₹1,999 प्रति माह
- ChatGPT Pro – ₹19,900 प्रति माह
- ChatGPT Team – ₹2,599 प्रति यूज़र (GST अतिरिक्त)