Baba Vanga Prediction: जुलाई 2025 को लेकर बाबा वेंगा की चेतावनी, अगर भविष्यवाणी सच निकली तो मच सकती है तबाही

0
20
Baba Vanga Prediction
Baba Vanga Prediction

बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई पूर्ववाणियां अतीत में सच साबित हो चुकी हैं—चाहे वह इंदिरा गांधी की हत्या हो या फिर भयंकर प्राकृतिक आपदाएं। हालांकि, वेंगा ने कभी किसी घटना को साफ-साफ नहीं बताया, लेकिन उनकी कही बातों को अक्सर घटित घटनाओं से जोड़ा जाता है। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उनकी एक और भविष्यवाणी चर्चा में है, जो जुलाई 2025 से जुड़ी हुई है। अगर यह अंदेशा सही साबित होता है, तो एशिया में भारी विनाश देखने को मिल सकता है।

जुलाई 2025 को लेकर क्या कहा था बाबा वेंगा ने?

बताया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में जुलाई 2025 को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी की थी जो चौंकाने वाली है। उन्होंने इशारा किया था कि इस महीने जापान में एक भीषण सुनामी आ सकती है। 2011 में जापान जिस विनाशकारी सुनामी से गुज़रा था, अगर वेंगा की यह भविष्यवाणी सच होती है, तो यह तबाही उससे भी कहीं ज़्यादा गंभीर हो सकती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इसका असर सिर्फ जापान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया और आसपास के कई देशों को प्रभावित कर सकता है।

2025 में युद्ध की आशंका भी जताई थी

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में साल 2025 को लेकर युद्ध की संभावना का भी जिक्र था। वर्तमान हालातों पर नज़र डालें तो यह बात भी चिंताजनक रूप से मेल खा रही है। खासतौर पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्खी ने इस बात को और हवा दे दी है। भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए कई सख्त निर्णय लिए हैं, जिससे दक्षिण एशिया में तनाव का माहौल बनता नजर आ रहा है।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बहुत कम लोग जानते हैं कि बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी बचपन में एक हादसे के चलते चली गई थी। इसके बाद ही उन्होंने ‘दिव्य दृष्टि’ प्राप्त की और उनके भीतर भविष्य देखने की क्षमता जागृत हुई। अपने जीवनकाल में उन्होंने कई ऐसे पूर्वानुमान लगाए जो समय के साथ सच साबित हुए। आने वाले वर्षों के लिए भी उन्होंने अनेक घटनाओं की संभावनाएं जताई थीं, जिनमें से कुछ पर दुनिया की निगाहें अब टिकी हुई हैं।