World Paper Bag Day 2025: घर में जमा हो गए हैं ढेरों पेपर बैग्स? तो इन 11 स्मार्ट तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

0
5
World Paper Bag Day 2025
World Paper Bag Day 2025

हर साल 12 जुलाई को वर्ल्ड पेपर बैग डे मनाया जाता है, जिसका मकसद प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग को रोकना और पेपर बैग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे। पेपर बैग्स पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और इस्तेमाल के बाद आसानी से सड़-गल जाते हैं, यानी ये बायोडिग्रेडेबल होते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे पहले पेपर बैग मशीन का आविष्कार 1852 में फ्रांसिस वोले ने किया था। इसके बाद 1870 में मारग्रेट इलोइस ने फ्लैट-बॉटम पेपर बैग डिजाइन किया, जिनका उपयोग किराने की दुकानों में आज भी होता है। इसी वजह से उन्हें ‘मदर ऑफ ग्रोसरी बैग’ कहा जाता है।

अब कई ऑनलाइन कंपनियां जैसे ब्लिंकिट, मिंत्रा और जेप्टो पर्यावरण का ख्याल रखते हुए डिलीवरी के लिए प्लास्टिक की जगह पेपर बैग्स का उपयोग कर रही हैं। नतीजतन, अब हर घर में पेपर बैग्स की संख्या बढ़ने लगी है। अगर आपके पास भी ऐसे बैग्स का ढेर लग चुका है तो परेशान न हों — यहां हैं 11 किफायती और क्रिएटिव तरीके जिनसे आप इन बैग्स का दोबारा उपयोग कर सकते हैं।

पेपर बैग्स के 11 शानदार उपयोग

गिफ्ट रैपिंग में इस्तेमाल करें

इन पर बने खूबसूरत डिजाइन इन्हें उपहार लपेटने के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं।

लहसुन और प्याज रखने के लिए स्टोरेज बैग्स की तरह इस्तेमाल करें

ये बैग्स हवा पास होने देते हैं, जिससे सब्जियां लंबे समय तक टिकती हैं।

छोटे गिफ्ट बैग्स बनाएं

अगर बैग की शेप बिगड़ गई हो, तो थोड़ी सी मेहनत से इसे छोटे हैंडमेड गिफ्ट बैग्स में बदला जा सकता है।

मसालों की अलमारी या ड्रॉअर में बिछाएं

अखबार की जगह इन बैग्स का इस्तेमाल सफाई और स्टाइल दोनों के लिए करें।

कूड़ेदान के नीचे बिछाएं

सूखा कचरा डालने के लिए भी यह अच्छा विकल्प है।

कम्पोस्टिंग के लिए इस्तेमाल करें

बैग्स को छोटे टुकड़ों में काटकर पौधों की मिट्टी में मिलाएं।

किताबों को कवर करने में इस्तेमाल करें

फेवरेट किताबों के कवर को धूल और गंदगी से बचाने का यह क्रिएटिव तरीका है।

आर्ट और क्राफ्ट के लिए परफेक्ट

जर्नलिंग, कोलाज या होम डेकोर के लिए पेपर बैग्स के प्रिंटेड हिस्सों का उपयोग करें।

पेपर जूलरी और ऑरिगैमी में इस्तेमाल करें

पेपर बैग्स से चूड़ियां, फूल या बच्चों के खिलौने बनाकर त्योहारों पर सजावट करें।

लंच बैग के रूप में करें इस्तेमाल

मजबूत पेपर बैग्स लंच ले जाने के लिए भी उपयुक्त होते हैं।

बच्चों के लिए आर्ट बोर्ड बनाएं

बच्चों को ड्रॉइंग या कलरिंग के लिए बैग्स का खाली हिस्सा दें — ये पेंटिंग के लिए बेहतरीन हैं।