उमस भरी चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है। बारिश के बाद होने वाली गर्मी ने लोगों को ज्यादा परेशान कर रखा है। ऐसे में इस गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते है। ज्यादातर लोग सोते समय एसी चलाकर सोना पसंद करते हैं क्योंकि दिन की गर्मी तो किसी भी तरीके से बर्दाश्त हो जाती है, लेकिन इतनी गर्मी में रात काटना बहुत मुश्किल है। अब जब पूरे दिन AC चलेगा तो बिजली का बिल बढ़ना भी स्वाभाविक है। AC की वजह से बिजली का बिल भी दोगुना आता है। एसी का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल का मतलब है जरूरत से ज्यादा बिजली का बिल आना। आज हम आपको बताएंगे कि वो तरीके जिससे आपका कमरा भी ठंडा रहेगा और बिल भी कम आएगा।
एसी के साथ पंखा ना चलाएं
जब आप एसी के साथ पंखा चलाएंगे तो पंखा AC को रूम ठंड करने में वक्त ज्यादा लगेगा। लेकिन फिर भी आपको पंखे में सोने की आदत है, तो एसी को पहले AC चलाकर कमरे को ठंडा कर लें और फिर सोते समय एसी को बंद करके पंखा चलाएं। इससे कमरे में ज्यादा देर तक कूलिंग रहेगी और साथ ही ऐसा करने से बिजली की भी बचत होगी।
सही टेंपरेचर की सेटिंग
AC के टेंपरेचर को 24 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस तक सेट करके रखना बहुत जरूरी है। कम टेंपरेचर पर एसी चलाने से बिजली की खपत ज्यादा होती है। रात में सोते समय एसी का टाइमर जरूर सेट करें। इससे AC ठीक ढंग से चलेगा और आपको गर्मी से जल्दी राहत मिलेगी। AC के मोड को मौसम के अनुसार चुनें जैसे जब धूप हो तो कूल मोड चुनें और जब बारिश हो और ज्यादा उमस हो तो ड्राय मोड का इस्तेमाल करें।
बिना सर्विस के एसी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें
एसी के फिल्टर में हवा के साथ-साथ मिट्टी और कचरा भी जाता है। और इस वजह से AC ठीक ढंग से नहीं कूलिंग करता और बिजली कि खपत भी ज्यादा होती है। इसलिए एसी की सर्विस करवाना बहुत जरूरी है।