गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए बेस्ट घरेलू मास्क, टैनिंग और गंदगी को कहें अलविदा

0
2
गर्मियों में स्किन को सूट करता है इस घरेलू चीज का मास्क
गर्मियों में स्किन को सूट करता है इस घरेलू चीज का मास्क

गर्मी के मौसम में जब सूरज की किरणें तीखी होती हैं और हवा में धूल-मिट्टी घुली रहती है, तब हमारी त्वचा पर इसका सीधा असर पड़ता है। चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है, टैनिंग बढ़ जाती है और स्किन बेजान दिखने लगती है। ऐसे में कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार और सुरक्षित माने जाते हैं। खासतौर पर कुछ प्राकृतिक चीजों से बना फेस मास्क आपकी स्किन को रिफ्रेश करने, गहराई से साफ करने और नमी बरकरार रखने में मदद करता है। अगर आप भी अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए कुछ असरदार होममेड फेस मास्क जरूर आज़माएं।

टॉप 3 असरदार घरेलू फेस मास्क

  1. बेसन और दही का मास्क

बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन को हटाता है, वहीं दही स्किन को मॉइश्चर देता है। दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

  1. टमाटर और नींबू का मास्क

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को सन डैमेज से बचाता है और नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो रंगत निखारते हैं। एक टमाटर का रस निकालकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं, चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

  1. एलोवेरा और हल्दी का मास्क

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देने और जलन को कम करने में मदद करता है, वहीं हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्किन से बैक्टीरिया दूर करते हैं। दो चम्मच एलोवेरा में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।

इन फेस मास्क के फायदे

  • टैनिंग घटती है और त्वचा में ग्लो लौट आता है।
  • स्किन से गंदगी और धूल हटती है, जिससे चेहरा साफ दिखता है।
  • त्वचा को जरूरी नमी मिलती है और वह सॉफ्ट महसूस होती है।

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन गर्मियों में भी हाइड्रेटेड, क्लीन और फ्रेश दिखे, तो इन घरेलू नुस्खों को अपनी स्किन केयर रूटीन में ज़रूर शामिल करें। ये मास्क नेचुरल हैं, किसी भी साइड इफेक्ट से मुक्त हैं और आपकी स्किन को प्राकृतिक चमक देने में मदद करते हैं।