दिल्‍ली हिंसा को लेकर दिल्‍ली हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट की ओर से कहा गया कि हम 1984 जैसा दंगा रिपीट नहीं होने देंगे। हाई कोर्ट अमन कमेटियों को बहाल किए जाने पर बल दिया और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर अब तक कार्रवाई न किए जाने को लेकर फटकार भी लगाई।

हाई कोर्ट ने कहा, लोगों से बातचीत कर हालात सामान्‍य करने की कोशिश हो। अफसरों को जल्‍द से जल्‍द प्रभावित इलाकों में जाना चाहिए और दिल्‍ली सरकार को प्रभावित लोगों के लिए जल्‍द मुआवजे का ऐलान करना चाहिए।

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बयान का क्लिप भी चलाया गया। कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘आप भी वीडियो देखिए और दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से पूछिए कि इस मामले में FIR दर्ज होनी चाहिए या नहीं।’

कपिल मिश्रा का वीडियो चलाए जाने के समय दिल्ली पुलिस के अफसर ने इसे देखे जाने से इनकार किया तो कोर्ट ने पूछा- हम कैसे माने लें कि आपने यह वीडियो नहीं देखा। कोर्ट ने कहा, सभी टीवी चैनलों पर यह वीडियो चला है और आपने वीडियो नहीं देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here