एयर इंडिया हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स विश्वास रमेश का वीडियो वायरल, लोग बोले- ‘ये तो चमत्कार है’

0
10
एयर इंडिया हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स विश्वास रमेश का वीडियो वायरल
एयर इंडिया हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स विश्वास रमेश का वीडियो वायरल

“जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”—इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं विश्वास कुमार रमेश, जो एयर इंडिया के अहमदाबाद विमान हादसे में मौत के मुंह से लौट आए। जहां विमान में सवार बाकी 241 लोग इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे, वहीं विश्वास कुमार रमेश की ज़िंदगी किसी करिश्मे से कम नहीं बची।

हादसे के बाद पहली बार सामने आए

सोशल मीडिया पर सामने आए एक नए वीडियो में विश्वास कुमार हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। आग और धुएं के गुबार के बीच वो पैदल चलते हुए बाहर आते हैं, जबकि मौके पर मौजूद लोग उन्हें सहारा देते हैं। यह वीडियो सागर पटोलिया नामक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दृश्य देखकर लोग सिहर उठे—धुएं, चीख-पुकार और जलते मलबे के बीच एक अकेली जान का बचना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं।

बीजे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा था विमान

यह भी याद दिला दें कि 12 जून को एयर इंडिया का 171 ड्रीमलाइनर विमान, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था, टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद बीजे मेडिकल कॉलेज की छात्रावास इमारत पर क्रैश हो गया था। हादसे में दर्जनों जिंदगियां एक पल में खत्म हो गईं, लेकिन विश्वास कुमार रमेश बच निकले—और वो भी बिना किसी गंभीर चोट के।

सीट 11A ने दी ज़िंदगी की दूसरी किस्त

विश्वास कुमार रमेश 11A सीट पर बैठे थे, जो इमरजेंसी एग्जिट के बिल्कुल पास थी। यह तथ्य अब अहम माना जा रहा है, क्योंकि माना जा रहा है कि यही उनकी जान बचाने में निर्णायक साबित हुआ। विश्वास ने बताया कि जब विमान ने उड़ान भरी और फिर अचानक सब कुछ रुक गया, तो उन्हें लगा अब जीवन समाप्त हो चुका है। लेकिन जब उन्होंने आंखें खोलीं, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो अभी भी जिंदा हैं।

‘मुझे भी नहीं लगा था कि मैं बच पाऊंगा’

हादसे के बाद खुद विश्वास रमेश ने कहा—”जब हादसा हुआ, तो मुझे लगा था कि अब कुछ नहीं बचा है। मेरी आंखें बंद थीं और मुझे होश नहीं था कि क्या हो रहा है। लेकिन जब आंख खुली तो मैंने खुद को जिंदा पाया। आज भी मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मैं कैसे बच गया।”

इस चमत्कारिक बचाव की कहानी लोगों को हैरान भी कर रही है और भावुक भी। यह घटना न केवल एक दर्दनाक हादसा थी, बल्कि यह भी दिखा गई कि किस तरह एक सेकेंड में किस्मत इंसान की जिंदगी बदल सकती है।