UP PWD Officers Transfers: मंत्री जि‍तिन प्रसाद के OSD पर गिरी गाज, मानक से अधिक हुए तबादले

UP PWD Officers Transfers: अनिल पांडेय उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के बेहद करीबी थे।केंद्र में मंत्री रहने के दौरान भी अनिल पांडेय, जितिन प्रसाद के साथ ही रहे।

0
201
UP PWD Officers Transfers
UP PWD Officers Transfers

UP PWD Officers Transfers: उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी तबादला धांधली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ट्रांसफर के मसले पर बड़ा एक्शन हुआ है। मंत्री जितिन प्रसाद के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी OSD अनिल कुमार पांडेय को तत्‍काल कार्यमुक्‍त कर दिया गया है।

इस बाबत शासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अवर सचिव, अनिल कुमार पांडेय को दिनांक 9 मई 2022 को राज्य सरकार के अंतर्गत लोक निर्माण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। इनके खिलाफ तबादले को लेकर गंभीर शिकायतें मिली थीं।जिस पर तत्‍काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने 12 जुलाई को 3 सदस्यीय एक टीम गठित थी।जिसमें एपीसी मनोज सिंह, एसीएस, गन्ना और आबकारी, संजय भूस रेड्डी और एसीएस, नियुक्ति और कृषि, देवेश चुतर्वेदी शामिल थे।

UP PWD Officers Transfers: बीते मंगलवार को जिन बड़े अफसरों पर गाज गिरी उनमें विभागाध्यक्ष व इंजीनियर इन चीफ, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन), स्टाफ आफिसर, व्यवस्थापन ‘घ’ के प्रशासनिक अधिकारी और प्रधान सहायक शामिल हैं। मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अमेठी से लौटने पर अनुमोदन के बाद विभागाध्यक्ष और प्रमुख अभियंता के निलंबन का आदेश जारी किया गया।

Jitin 2
UP PWD Officers Transfers.

UP PWD Officers Transfers: मानक से अधिक तबादले किए स्‍वीकृत

जानकारी के अनुसार विभाग से एक्सईएन, एसई और सीई के तबादले के लिए जो प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया था। उसमें कई नाम बदले गए। कई नए नाम जोड़कर मानक से अधिक तबादले स्वीकृत किए।यहां तक कि एक्सईएन में 30 की जगह 42 नाम तथा एसई में 11 की जगह 12 नाम कर दिए गए।

चीफ इंजीनियर में संख्या नहीं बढ़ाई गई लेकिन नाम बदल दिए गए। यह सभी बदलाव सिफारिशी या किसी के प्रभाव में हुए बताए जा रहे हैं।इस दौरान तय मानक से अधिक 22 जेई का तबादला भी किया गया। जांच कमेटी ने मानक से अधिक तबादलों को रद्द करने की सिफारिश की है। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बड़ी तादाद में संबद्ध लोगों को बाहर करने पर जोर दिया।

UP PWD Officers Transfers: जांच में दोषी पाए गए थे अनिल

Jitin 3
UP PWD Officers Transfers.

UP PWD Officers Transfers: मुख्यमंत्री द्वारा गठित टीम की जांच में अनिल पांडेय दोषी पाए गए थे।उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुए अनिल पांडेय को तत्काल प्रभाव से भारत सरकार वापस भेज दिया है। उनके खिलाफ सतर्कता जांच और अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित किए जाने की संस्तुति भी की गई है।
अनिल पांडेय उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के बेहद करीबी थे।केंद्र में मंत्री रहने के दौरान भी अनिल पांडेय, जितिन प्रसाद के साथ ही रहे।

जानकारी के अनुसार अनिल पांडेय को जितिन प्रसाद के विशेष अनुरोध पर ही यहां लाया गया था। इसके पहले सचिवालय सेवा के मुक्ति नाथ झा को जितिन प्रसाद के निजी सचिव के रूप में तैनाती मिली थी, लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के निजी सचिव रहने के दौरान चर्चित रहे झा को यहां से हटा दिया गया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here