जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा के वार्ड नंबर छह में रहने वाली एक मां ने अपने दो बच्चों को तैयार कर घर से मुहल्ले में सोमवार शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजा था। लेकिन बच्चें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। घर से कुछ ही दूरी पर बच्चों के स्कूल का बैग मिला है।
संदिग्ध स्थिति में लापता होने से बच्चों के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी है। पुलिस बच्चों को तलाशने में जुटी हुई है। लापता बच्चों की पहचान 12 वर्षीय कृष्णा और 13 वर्षीय दीया के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आस-पड़ोसी में रहते हैं और सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं।
खबर के अनुसार, सोमावर 4 बजे के आस-पास कृष्णा अपनी छोटी बहन रिचा (10) के साथ ट्यूशन पढ़ने गई थी। दोनों के साथ पड़ोस में रहने वाली दीया भी थी। तीनों बच्चों रोजाना ट्यूशन के लिए साथ ही निकलते थे और घर वापस भी साथ ही आते थे। 6 बजे जब रिचा ही केवल घर पहुंची तो उसकी मां ने दीया और कृष्णी के बारे में जानना चाहा, मां के सावल करने पर रिचा ने मासूमियत से कहा कि वे दोनों तो ट्यूशन पढऩे आए ही नहीं।
परेशान मां ने रिचा को बाहों में लेकर बड़े ही प्यार से पूरी घटना के बारे में जानकारी हासिल की। रिचा के अनुसार, जब हम ट्यूशन जा रहे थे तो रास्ते में मुंह पर मास्क पहने एक अंकल ने दोनों से किसी फैक्टरी का पता पूछा। जब कृष्णा और रिया ने बताया तो वह अंकल बोले कि मुझे पता नहीं है, इसलिए मुझे आगे करके बताना। रिया ने कहा कि इसपर कृष्णा ने उसे कहा कि तुम ट्यूशन पढऩे जाओ, हम दोनों अभी आते हैं, लेकिन वह पढऩे आए ही नहीं।
यह सुनकर कृष्णा की मां के हाथ-पांव फूल गए। घटना के समय बच्चों के पिता घर नहीं थे, उन्हें फोन कर तुरंत बुलाकर बच्चों की तलाश शुरू की गई। साथ ही परिवार के लोगों ने बड़ी ब्राह्मणा थाने में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी बच्चों की खोज में जुट गए। रात को कृष्णा का स्कूल बैग घर से करीब 200 मीटर दूरी पर मिला। देर रात तक एसएसपी सांबा राजेश शर्मा और एसएचओ बड़ी ब्राह्मणा अर्जुन अपने दल-बल के साथ बच्चों की तलाश में जुटे रहे। एसएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है, कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल बच्चों की तलाश जारी है।