दिल्ली में फिर बम धमकी का हड़कंप, 6 स्कूलों को उड़ाने की कॉल, पुलिस-दमकल अलर्ट

0
4
दिल्ली में फिर बम धमकी का हड़कंप
दिल्ली में फिर बम धमकी का हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार 6 अलग-अलग स्कूलों को कॉल के जरिए निशाना बनाया गया। जैसे ही सूचना मिली, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें तुरंत स्कूल परिसरों में पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एहतियातन स्कूलों के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की गई हैं। इससे पहले बुधवार को भी 50 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए इसी तरह की धमकी भेजी गई थी।

किन-किन स्कूलों को मिली धमकी?

आज सुबह 6:35 से 7:48 के बीच मिली कॉल्स में जिन स्कूलों का नाम सामने आया है, उनमें प्रसाद नगर का आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक स्क्वॉड ने वहां पहुंचकर सुरक्षा जांच शुरू कर दी।

चार दिन में तीसरी घटना

बीते चार दिनों में यह तीसरी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार को 32 स्कूलों को ऐसी ही चेतावनी दी गई थी, जो जांच के बाद फर्जी साबित हुई। इसके बाद बुधवार को 50 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसे भी पुलिस ने ‘बोगस’ घोषित किया था। अब गुरुवार को फिर से 6 स्कूलों में ऐसी ही दहशत फैलाने वाली कॉल आई है।