अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में न्यायपालिका ने बलात्कारियों को फांसी की सजा सुनाई। इसी के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि न्याय हुआ है। बेटियों की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के लिए सिर्फ फांसी ही सजा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घटना में दोषी व्यक्तियों को फाँसी की सजा दिलाने में जिला अदालत, पुलिस और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों ने जो तत्परता दिखाई है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बेटियों से खिलवाड़ करने का मतलब सिर्फ फांसी है और कुछ नहीं। चौहान ने कहा कि घटना की जाँच में मंदसौर जिला पुलिस की अनुसंधान टीम ने तत्परता के साथ कार्य किया और दोषियों को फाँसी देने के लिये सभी साक्ष्य जुटाये। अभियोजन की कार्रवाई मात्र आठ दिन में पूरी की गई।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में बालिका से दरिंदगी करने के दो दोषियों को फांसी की सजा होने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं के प्रति राज्य शासन संवेदनशील है। दरिंदों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश ने ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को फांसी दिलाने का काम किया है।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले बहनों के नाम चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा है कि शिवराज आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसके पीछे उनकी बहनों का ही आशीर्वाद है। सीएम ने चिट्ठी में ‘बहनों’ से पांच साल मांगते हुए उन्हें खुशहाल और सुरक्षा का वातावरण देने का वादा किया है। हालांकि कांग्रेस ने उनको घेरते हुए कहा है कि जो शिवराज सरकार पिछले 15 वर्षों में बहनों- भांजियों को प्रदेश में सुरक्षित माहौल नहीं दे पाई, प्रदेश को महिला अत्याचार में देश में शीर्ष पर ला खड़ा कर दिया, वो अब रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार पर किस मुंह से बहनों से सुरक्षित व ख़ुशनुमा माहौल के लिए 5 वर्ष और मांग रहे हैं।