Semicon India 2025: भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बना रहा नई पहचान, पीएम मोदी बोले- “21वीं सदी की ताकत छिपी है छोटे चिप में”

0
0
भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बना रहा नई पहचान
भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बना रहा नई पहचान

दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन का शुभारंभ किया। तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन भारत को सेमीकंडक्टर सेक्टर में वैश्विक नेतृत्व दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया अब भारत पर भरोसा करती है और भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर के भविष्य को गढ़ने के लिए तैयार है।

1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश, 10 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि साल 2021 में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की नींव रखी गई थी। 2023 तक पहला सेमीकंडक्टर प्लांट स्वीकृत हुआ, फिर 2024 में अतिरिक्त प्लांट्स की मंजूरी दी गई। अब 2025 में पाँच और परियोजनाओं को हरी झंडी मिल चुकी है। इस तरह कुल 10 प्रोजेक्ट्स में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो रहा है। मोदी ने कहा कि यह भारत में बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण है।

भारत की अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है और निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। उन्होंने कहा कि “21वीं सदी की असली शक्ति एक छोटे-से चिप में है।” मोदी ने हाल ही में आए जीडीपी आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक मंदी और आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत ने पहली तिमाही में 7.8% की विकास दर हासिल की है।

पहली भारतीय चिप पीएम मोदी को समर्पित

कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को भारत में निर्मित पहली चिप भेंट की। उन्होंने विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार परियोजनाओं से तैयार परीक्षण चिप्स पीएम मोदी को सौंपे।

वैश्विक मंच पर भारत की चमक

‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ में 48 देशों से आए 2,500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हस्तियां, 150 से अधिक स्पीकर और 350 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं। कुल मिलाकर इस आयोजन में 20,750 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन में 6 देशों की गोलमेज बैठकें होंगी और अलग-अलग देशों के पवेलियन भी लगाए जाएंगे।