झारखंड के पश्चिजमी सिंहभूम जिले के खडकी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार आज सुबह सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।
मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(PLFI) कमांडर प्रभु साहब बोदरा समेता 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। तड़के सुबह कोबरा 209 बटालियन ने यह करवाई की। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके-45, राइफल और दो पिस्टल बरामद किया है।
फिलहाल इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ खूंटी-चाईबासा सीमा पर हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को तीन नक्सलियों के शव मिले जबकि अन्य दो शव सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले।