गुजरात में विधानसभा चुनाव अपनी चरम सीमा पर है, और पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बचे है।  लेकिन इसी बीच चक्रवात तूफान ‘ओखी’ ने गुजरात का रुख कर लिया है। जिससे बीजेपी –कांग्रेस को अपनी कई रैलियां रद्द करनी पड़ी।

ओखी तूफान के गुजरात की ओर रुख करने से इसका असर चुनाव अभियान पर जबरदस्त पड़ा है। राजुला में जिस मैदान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली होनी थी, वह मैदान पानी से लबालब भर गया है। अमित शाह की तीन और रैलियां रद्द करनी पड़ीं। वहीं बीजेपी के दूसरे स्टार प्रचारकों की करीब आधा दर्जन रैलियां भी तूफान की भेंट चढ़ गईं।

बीजेपी पार्टी के एक नेता ने कहा कि सूरत में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां और कई प्रेस कॉंफ्रेंस को रद्द करना पड़ा।

इस बीच, पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे उन लोगों की मदद करें जो आने वाले चक्रवात से प्रभावित होंगे।

वहीं इस ओखी तूफान के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी तीन रैलियां रद्द हो गई है। आपको बता दें कि राहुल की यह धुआंधार रैलियां सुरेंद्र नगर, मोरबी, ध्रांगधरा में होनी थी। वहीं चुनाव आयोग ने गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ओखी से प्रभावित लोगों के लिए सुनिश्चित मतदान के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि तूफान ओखी सूरत के निकट दक्षिण तट और महाराष्ट्र के करीब पहुंच गया है। मौसम केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान ओखी सूरत से सिर्फ 390 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि इसके लगातार उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने व धीरे-धीरे कमजोर होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here