प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान करने के बाद से रातों –रात 1000 और 500 के नोट रद्दी बन गए। इनका इस्तेमाल होना बंद हो गया है। वहीं इन बंद हो चुके नोटों पर चेन्नई जेल में काम किया जा रहा है। जेल में बंद कैदी नोटों से स्टेशनरी बनाने का काम कर रहें हैं।

चेन्नई में तमिलनाडु की पुझाल सेंट्रल जेल में खुद उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी नोटबंदी के बाद बेकार पुरानी करेंसी को नया जीवन दे रहे है। ये कैदी पुरानी करेंसी से मनमाफिक लेखन सामग्री (नोट पैड) तैयार कर रहे हैं। एक विरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन लेखन सामग्रियों का इस्तेमाल राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों में किया जा रहा है। सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 25-30 प्रशिक्षित कैदी रोजाना जेल के अंदर ही हस्त निर्मित कागज बनाने वाली मशीन से फाइल पैड बना रहे हैं।

तमिलनाडु जेल विभाग के डीआईजी ए मुरुगेसन ने बताया कि रिजर्व बैंक ने पुझाल जेल अधिकारियों को 70 टन पुरानी करेंसी देने का प्रस्ताव दिया है। अब तक नौ टन करेंसी दी जा चुकी है। बाकी चरणबद्ध तरीके से मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक डेढ़ टन प्रतिबंधित नोट से फाइल पैड बनाया जा चुका है। जेल में रोजाना ऐसे 1000 नोट पैड बनाए जा रहे हैं।

पुराने नोट से पहले लुगदी बनाई जाती है। उसके बाद एक सांचे में डालकर उसे ठोस आकार देकर नोट पैड बनाए जाते हैं। यह सारा काम हाथ से ही पूरा किया जाता है। कैदियों को महीने में 25 दिन नोट पैड बनाने का काम दिया जाता है। कुशल, अर्ध कौशल के आधार पर आठ घंटे रोजाना काम के लिए उन्हें 160 से 200 रुपये तक दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here