पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में WAVES 2025 समिट का किया उद्घाटन, भारतीय सिनेमा की वैश्विक यात्रा को बताया गर्व की बात

0
5
महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भारत और दुनियाभर से आए फिल्म, मीडिया और डिजिटल क्रिएटिव्स का स्वागत करते हुए कहा, “मैं देश-विदेश के सभी महानुभावों को इस ऐतिहासिक शुरुआत के लिए बधाई देता हूं।”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारतीय सिनेमा की 100 वर्षों से अधिक की यात्रा को याद करते हुए कहा कि 3 मई 1913 को भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज हुई थी, जिसका निर्माण दादा साहेब फाल्के ने किया था। उन्होंने आगे कहा कि “बीते 100 वर्षों में भारतीय सिनेमा ने देश की पहचान को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है। रूस में आज भी राज कपूर की लोकप्रियता इसका उदाहरण है।”

गांधी 150 प्रोजेक्ट का उल्लेख, वैश्विक क्रिएटिव ताकत को बताया प्रेरणादायक

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दुनिया के 150 देशों के गायकों द्वारा ‘वैष्णव जन तो’ गाने को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि “गांधी के आदर्शों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का वह प्रयास सफल रहा। आज WAVES समिट में भी हम एक नए सूरज के उदय की तरह रचनात्मकता के रंग देख रहे हैं।”

क्रिएटोस्फियर का दौरा और क्रिएट इन इंडिया प्रतिभाओं से संवाद

WAVES 2025 समिट के दौरान पीएम मोदी ‘क्रिएटोस्फियर’ का दौरा भी करेंगे, जहां वे ‘क्रिएट इन इंडिया’ चुनौती के अंतर्गत चुने गए प्रतिभाशाली क्रिएटर्स से मुलाकात करेंगे। इस पहल में एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। प्रधानमंत्री ‘भारत मंडप’ का भी निरीक्षण करेंगे।

चार दिवसीय WAVES समिट की टैगलाइन “कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज” है। यह आयोजन भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस समिट में फिल्म, ओटीटी, गेमिंग, डिजिटल मीडिया, AI, कॉमिक्स, एवीजीसी-एक्सआर, प्रसारण और उभरती तकनीकों पर आधारित सत्र शामिल हैं।

2029 तक $50 बिलियन का टारगेट

WAVES का लक्ष्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खड़ा करना है। आयोजन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 10,000 से अधिक डेलीगेट्स, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं। 42 मुख्य सत्रों के अलावा 39 ब्रेकआउट सेशन और 32 मास्टरक्लासेस भी इस शिखर सम्मेलन का हिस्सा होंगे।

केरल और आंध्र प्रदेश में भी पीएम मोदी का कार्यक्रम

WAVES समिट के बाद प्रधानमंत्री केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। केरल में वे 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बने विझिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरे जल के बहुउद्देश्यीय बंदरगाह को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भारत का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट होगा।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के अमरावती में पीएम मोदी 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो भारत के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।