प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने देश की सुरक्षा में तैनात वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। अपने इस दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने नाल एयरबेस पहुंचकर की, जहां उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। यह मंदिर 15वीं शताब्दी में बना था और खास बात यह है कि यहां हजारों चूहों को ‘काबा’ कहकर पूजा जाता है। श्रद्धालुओं के लिए ये चूहे बेहद पवित्र माने जाते हैं और इन्हें भोजन कराना पुण्य का कार्य समझा जाता है।
इस दौरे की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की सीमावर्ती क्षेत्र में पहली यात्रा है। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एक सटीक सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया था, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित ठिकाने को निशाना बनाया गया था। जवाबी कोशिश में पाकिस्तान ने सीमा पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन हमलों को विफल कर दिया।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकसित रूप में उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे।
बीकानेर का यह दौरा न सिर्फ विकास कार्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बन गया है।