PM मोदी ने किया UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर में सफर होगा तेज़ और सुगम

0
7
expressway
expressway

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई शहरों में ट्रैफिक जाम से राहत और यात्रा समय कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया—अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे।

करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने ये दोनों प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी के उस विज़न को दर्शाते हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि “विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लोगों का जीवन आसान बनाना और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।”

अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II)

यह 75 किलोमीटर लंबा छह-लेन एक्सप्रेसवे है, जो NH-44 से शुरू होकर रोहिणी, मुण्डका, नजफगढ़, द्वारका से होकर गुजरता है और महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (NH-48) पर खत्म होता है।

  • यह दिल्ली के पश्चिमी हिस्से पर अर्धवृत्त (सेमी-सर्कल) का रूप बनाता है।
  • आज पीएम मोदी ने अलीपुर-दिचॉं कलां खंड को खोला, जिसकी लागत 5,580 करोड़ रुपये आई है।
  • इस खंड से बहादुरगढ़ और सोनीपत को सीधा कनेक्शन मिलेगा, औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी और दिल्ली के इनर व आउटर रिंग रोड, मुकर्बा चौक, धौला कुआँ और NH-09 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
  • अधिकारियों के अनुसार, इससे IGI एयरपोर्ट से दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों तक यात्रा समय 40-60% तक घटेगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली सेक्शन)

  • इस परियोजना का 10.1 किलोमीटर का दिल्ली सेक्शन आज खोला गया। इसकी लागत 5,360 करोड़ रुपये है।
  • यह हिस्सा यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइनों, बनने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।
  • इसमें दो सेक्शन शामिल हैं:
  • 5.9 किमी का हिस्सा — शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर-21 तक।
  • 4.2 किमी का हिस्सा — द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक, जो UER-II से जुड़ेगा।
  • प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किमी लंबे हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन कर चुके हैं।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।