पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, वहीं एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आदिल गुरी उर्फ आदिल थोकर और आसिफ शेख के नाम सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन के तहत आदिल और आसिफ के घर पहुंचे थे। इस दौरान घर में संदिग्ध सामग्री मिलने के बाद खतरे की आशंका को देखते हुए जवानों ने पीछे हटने का फैसला लिया। तभी एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दोनों आतंकियों के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। पुलिस का कहना है कि घर में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी, जिसकी वजह से यह ब्लास्ट हुआ।
कौन है आदिल गुरी?
आदिल थोकर, जिसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है, लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी है और वह बीजबेहरा का रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने 2018 में कानूनी रूप से पाकिस्तान यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली। पिछले साल ही वह जम्मू-कश्मीर लौटा था और अब उसका नाम पहलगाम हमले में सामने आया है।
एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी
हमले के बाद बॉर्डर इलाकों में भी तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के कुछ हिस्सों में गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सेना प्रमुख और गृह मंत्री की सक्रियता
देश की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे। वहां वे सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहलगाम पहुंचे थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक बुलाई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।