लाहौर में धमाकों से दहशत: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के तीन इलाकों में जोरदार विस्फोट

0
10
लाहौर में धमाकों से दहशत
लाहौर में धमाकों से दहशत

भारत-पाक तनाव चरम पर है और इसी बीच पाकिस्तान के लाहौर शहर के वॉल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद क्षेत्रों में आज (8 मई) जोरदार धमाके सुनाई दिए। घटनास्थल पर फौरन रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची हैं। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, कुल तीन विस्फोट हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी आधिकारिक स्रोत ने इन धमाकों की पुष्टि नहीं की है। इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलन दर्रे में हुए एक आईईडी विस्फोट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।

भारत की जवाबी कार्रवाई: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकी ठिकाने तबाह

मंगलवार (6 मई) की रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय बलों ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके जवाब में बुधवार (7 मई) को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों पर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों और एक भारतीय सैनिक समेत कम से कम 13 लोगों की जान गई और 57 से अधिक लोग घायल हो गए।

मसूद अजहर को झटका, परिवार के कई सदस्य मारे गए

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने यह स्वीकार किया है कि भारत की मिसाइल कार्रवाई में बहावलपुर स्थित उसके संगठन के मुख्यालय पर हमला हुआ, जिसमें उसके परिवार के 10 सदस्य और चार नजदीकी सहयोगी मारे गए। साथ ही, अन्य कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबरें सामने आई हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का प्रतीकात्मक अर्थ

भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसमें ‘सिंदूर’ शब्द का चयन प्रतीकात्मक रूप से किया गया है। भारतीय संस्कृति में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माना जाता है। यह नाम उन महिलाओं को श्रद्धांजलि स्वरूप चुना गया है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोया।