भारत की बड़ी कार्रवाई: पाक का ‘हवाई रडार’ गिराया, अब आसमान में अंधा हुआ पड़ोसी देश

0
7
भारत की बड़ी कार्रवाई: पाक का 'हवाई रडार' गिराया, अब आसमान में अंधा हुआ पड़ोसी देश
भारत की बड़ी कार्रवाई: पाक का 'हवाई रडार' गिराया, अब आसमान में अंधा हुआ पड़ोसी देश

भारत ने बीती रात पाकिस्तान की ओर से की गई सैन्य हिमाकत का न सिर्फ मजबूती से सामना किया, बल्कि उसे उसी की भाषा में करारा जवाब भी दिया। जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी साजिश को भारतीय सेना ने मिलकर पूरी तरह विफल कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के चार फाइटर जेट्स, जिनमें दो F-16 शामिल थे, को मार गिराया।

लेकिन इस पूरी कार्रवाई में सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान को तब लगा जब उसका एक अत्याधुनिक AWACS विमान भी भारतीय हमले में तबाह हो गया। यह वही सिस्टम है जो युद्ध के दौरान दुश्मन की गतिविधियों की निगरानी करता है और हवाई ऑपरेशन को दिशा देता है। इसे नुकसान पहुंचना यानी पाकिस्तान की निगरानी क्षमता पर सीधा हमला।

AWACS क्या होता है और यह इतना अहम क्यों है?

AWACS यानी Airborne Warning and Control System — एक ऐसा विमान जो दुश्मन की हर गतिविधि पर आसमान से नज़र रखता है। यह सिर्फ एक उड़ता हुआ रडार नहीं, बल्कि युद्ध के मैदान में सेना की आंख और दिमाग दोनों होता है। इसकी मदद से वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों को निर्देश देती है कि कहां हमला करना है, कहां खतरा है, और कैसे बचाव करना है।

AWACS रियल-टाइम में डेटा शेयर करता है और थल, वायु, और नौसेना के बीच तालमेल स्थापित करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह सिस्टम हवा में चल रहे किसी भी मिशन के लिए रणनीतिक प्लानिंग का अहम हिस्सा होता है।

पाकिस्तान के पास कितने AWACS विमान हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पास कुल 5 सक्रिय AWACS विमान हैं:

4 Saab-2000 Erieye (स्वीडन से प्राप्त): 2006 से 2020 के बीच डिलीवर किए गए।

1 अतिरिक्त Erieye: पिछले नुकसान की भरपाई के लिए बाद में जोड़ा गया।

4 ZDK-03 Karakoram Eagle (चीन से): जो अब रिटायर हो चुके हैं।

चूंकि चीनी ZDK-03 विमान सेवा से बाहर हो चुके हैं, इसलिए फिलहाल पाकिस्तान के पास केवल 5 सक्रिय AWACS बचे हैं। ऐसे में एक विमान का गिरना पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं पर बड़ा आघात है।