ऑपरेशन सिंदूर पर बहस विपक्ष की बड़ी भूल, NDA बैठक में पीएम मोदी का निशाना

0
14
NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का अभिनंदन
NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का अभिनंदन

दिल्ली में आयोजित NDA संसदीय दल की अहम बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारतीय सेना की वीरता और पाकिस्तान की नापाक हरकतों को उजागर करने के लिए भेजे गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक में नव-निर्वाचित सांसदों का परिचय भी कराया गया, जिनमें उज्ज्वल निकम, सी. सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला प्रमुख नाम रहे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और इस पर एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें भारतीय सेना के पराक्रम और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई गई। बैठक के दौरान ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारे भी लगाए गए।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह संविधान लागू हो, लेकिन एनडीए सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर यह कार्य कर दिखाया। उन्होंने विपक्ष पर SIR (Special Revision of Electoral Rolls) जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया। पीएम ने कहा कि देश की जनता सबकुछ समझ रही है और विपक्ष की यह रणनीति नाकाम साबित हो रही है।

‘हर घर तिरंगा’ को बताया जनता से जुड़ा अभियान

बैठक में पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को देशवासियों के लिए प्रेरणादायक बताया और सांसदों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को एनडीए सरकार ने संसद में मजबूती से प्रस्तुत किया, जिससे विपक्ष की रणनीति उलटी पड़ गई। साथ ही एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने गठबंधन के सभी घटक दलों से आग्रह किया कि वे अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।

विपक्ष की रणनीति पर पीएम का तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी कार्यक्रमों में सांसदों से सक्रियता दिखाने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से तिरंगा यात्रा और 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस जैसे आयोजनों को अपने-अपने क्षेत्रों में जोर-शोर से आयोजित करने पर बल दिया।

बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग कर भारी भूल की है, जो अब उसी पर भारी पड़ रही है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा, जो खुद ही अपने पांव पर पत्थर मारता है।”

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का भी जिक्र

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का हवाला देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया, तो अब हम क्या कहें… यह तो ‘आ बैल मुझे मार’ जैसी स्थिति है।” उन्होंने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा, “ऐसी बहस रोज होनी चाहिए… ये मेरा मैदान है और इस मैदान में भगवान भी मेरे साथ है।”

पीएम ने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी विपक्ष के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, और इससे बड़ी फटकार की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

किरन रिजिजू का बयान

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने विपक्ष के तमाम आरोपों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि बैठक में पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और सेना के साहस को सराहा गया। रिजिजू ने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी से पीएम ने चेतावनी दी थी कि आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी और वही किया गया—बिना किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाए आतंकियों को खत्म किया गया।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान और POK में चलाया गया, और इसका मकसद साफ था—दहशतगर्दों को सबक सिखाना। रिजिजू ने यह भी कहा कि 2014 से पहले देश के शहरों में लगातार बम धमाके होते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। आज भारत पर कोई आतंकी हमला करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भारत अब किसी भी परमाणु शक्ति के आगे झुकेगा नहीं, न ही किसी ब्लैकमेल का शिकार होगा।

सेना को मिली खुली छूट

रिजिजू ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को देश की महिलाओं का भी भरपूर समर्थन मिला, और जिन लोगों ने हमारी माताओं और बहनों की मांग का सिंदूर छीनने की कोशिश की थी, उन्हें करारा जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार किए गए हैं और सेनाओं को कार्यवाही के लिए पूरी छूट दी गई है। इसके अलावा 33 देशों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर और भारत की रणनीति की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।