वर्तमान समय में दो बड़े विमान हादसों से कई देश सहम से गए हैं। एक तरफ जहां यूएस बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। तो वहीं संयुक्त अरब अमीरात से इंस्ताबुल जा रहा तुर्की का एक प्राइवेट जेट रविवार रात ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान क्रैश हो गया। इस घटना में विमान में सवार सभी 11 लोग मारे गए। विमान में महिलाओं का एक दल सवार था। बता दें कि यूएस बांग्लादेश एयरलाइंस विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हुआ है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हताहतों की संख्या का अभी सटीक अनुमान नहीं है।

हालांकि प्रवक्ता के मुताबिक, प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस विमान में 78 लोगों के बैठने की क्षमता थी। भारतीय समयानुसार यह हादसा दोपहर दो बजे हुआ।  सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर धुआं उठता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों की माने तो विमान में तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई है। क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

वहीं अगर  संयुक्त अरब अमीरात से इंस्ताबुल जा रहा तुर्की के एक प्राइवेट जेट हादसे की बात करें तो उसमें सवार कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मुज्तबा खालिदी के हवाले से खबर है कि शहर ए कोर्ड में विमान एक पहाड़ से टकरा गया और उसमें आग की लपटें उठने लगीं। घटना स्थल राजधानी तेहरान से 370 किलोमीटर दक्षिण में है। ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच कर बुरी तरह जले 11 शव बरामद किए, जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की जरूरत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here