By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र
Maharastra: महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले को महज़ 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। तलासरी थाना क्षेत्र में स्थित श्रीनाथ इंडस्ट्रियल एस्टेट की एक कंपनी के गोदाम से चोरी हुए करीब ₹27 लाख रुपये मूल्य के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस जांच में सामने आया कि कंपनी में वॉचमैन के तौर पर काम करने वाला जोतिन ओमकार सिंह ही चोरी के पीछे का मास्टरमाइंड था। आरोपी ने गोदाम का शटर तोड़कर मोटर पंप और केबल जैसी कीमती सामग्री चोरी कर ली थी। वारदात के बाद तलासरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने इस चोरी में शामिल परवेज आलम जाफर अली खान और अक्रम अली अनवर अली (दोनों निवासी अंधेरी, मुंबई) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद छापेमारी की और चोरी का सारा माल बरामद करने में सफलता हासिल की। साथ ही, वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी ज़ब्त किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पालघर पुलिस की इस सफलता का श्रेय वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और तलासरी पुलिस की तत्परता को दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, एसडीपीओ अंकिता कणसे और पुलिस निरीक्षक अजय गोरड की देखरेख में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि चोरी के सिर्फ दो दिनों में 100 फीसदी माल बरामद कर लिया गया, जो अपराध नियंत्रण और जनता के विश्वास के लिहाज़ से बड़ी उपलब्धि है।