AAP सांसद संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला से मिलने गेट पर चढ़े

0
0
AAP सांसद संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला से मिलने गेट पर चढ़े
AAP सांसद संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला से मिलने गेट पर चढ़े

जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर अब विवाद तेज हो गया है। पार्टी का कहना है कि इस कार्रवाई के खिलाफ एकजुटता दिखाने श्रीनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।

फारूक अब्दुल्ला से मिलने के लिए गेट पर चढ़े

AAP का आरोप है कि जिस सरकारी गेस्ट हाउस में संजय सिंह ठहरे हुए हैं, उसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और गेट पर ताला लगा दिया। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला वहां पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में संजय सिंह गेट पर चढ़ गए और वहीं से अब्दुल्ला से बातचीत की।

सोशल मीडिया पर संजय सिंह का बयान

संजय सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “यह बेहद दुखद है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला मुझसे मिलने आए लेकिन पुलिस ने रोक दिया। अगर यह तानाशाही नहीं है, तो फिर और क्या है?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस टली

AAP का कहना है कि संजय सिंह दोपहर एक बजे मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें और दिल्ली के विधायक इमरान हुसैन को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

“लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है” – संजय सिंह

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि “लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताना संवैधानिक अधिकार है, लेकिन हमें रोका जा रहा है। गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है और बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। यह तानाशाही अपनी चरम सीमा पर है।”

PSA के तहत हिरासत

बता दें कि AAP की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक को 8 सितंबर को डोडा में पब्लिक ऑर्डर भंग करने के आरोप में PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कठुआ जिला जेल भेजा गया।