रील्स में अब नहीं चलेगी Insta की मनमानी! यूजर्स को मिल रहा है नया सुपर-पावर फीचर

0
0
रील्स में अब नहीं चलेगी Insta की मनमानी! यूजर्स को मिल रहा है नया सुपर-पावर फीचर
रील्स में अब नहीं चलेगी Insta की मनमानी! यूजर्स को मिल रहा है नया सुपर-पावर फीचर

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है, जिसके जरिए यूजर्स पहली बार यह तय कर सकेंगे कि ऐप का एल्गोरिदम उन्हें कौन-से टॉपिक रिकमेंड करे। यह फीचर बिल्कुल TikTok की तरह काम करेगा, जहां आप अपनी पसंद के मुताबिक कंटेंट फिल्टर कर सकते हैं। नया फीचर फिलहाल रील्स टैब में शुरू किया गया है और बाद में एक्सप्लोर समेत ऐप के अन्य सेक्शन्स में भी उपलब्ध होगा। इस टूल का नाम है – ‘Your Algorithm’। मेटा के अनुसार यह फीचर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगा। अभी यह सुविधा केवल अमेरिका में रील्स के लिए लॉन्च हुई है और धीरे-धीरे अन्य देशों में भी पहुंच जाएगी।

Your Algorithm फीचर में क्या मिलेगा?

‘Your Algorithm’ के जरिए यूजर्स को यह देखने का विकल्प मिलेगा कि इंस्टाग्राम किन टॉपिक्स को उनकी रुचि के अनुसार प्रासंगिक मान रहा है।

आप चुन सकेंगे कि कौन-से टॉपिक ज्यादा दिखें और कौन-से कम या बिल्कुल न दिखें।

जरूरत पड़ने पर नए टॉपिक भी जोड़े जा सकेंगे।

समय के साथ आपकी पसंद बदलने पर एल्गोरिदम को अपडेट करना पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा।

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा

इस बदलाव से आपकी फीड आपकी पसंद के मुताबिक और अधिक पर्सनलाइज होगी।

अनचाहा कंटेंट हटाया जा सकेगा।

हर बार ऐसे वीडियो देखने को मिलेंगे जो आपके इंटरेस्ट से जुड़े हों।

यूजर्स को यह महसूस होगा कि वे खुद तय कर रहे हैं कि उन्हें क्या दिखाया जाए—यानी इंस्टाग्राम की “मनमानी” कम होगी।

इंस्टाग्राम का आधिकारिक बयान

इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा है— “हम चाहते हैं कि आपकी बदलती रुचियों के अनुसार आप इस बात पर बेहतर कंट्रोल रख सकें कि आपकी फीड में क्या दिखे। AI की मदद से आप आसानी से उन टॉपिक्स को देख और एडजस्ट कर पाएंगे, जो आपकी रील्स को प्रभावित करते हैं।” इसका मतलब है कि आगे चलकर आपकी रील्स पूरी तरह आपकी पर्सनल लाइकिंग के हिसाब से ढलती जाएंगी।

कैसे करें अपने Reels Algorithm को सेट?

अपने रील्स एल्गोरिदम को देखने और बदलने के लिए—

ऊपर दाईं ओर दिए आइकन (दिल के साथ दो लाइनें) पर टैप करें। वहां आपको उन सभी टॉपिक्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्हें इंस्टाग्राम आपकी रुचि के अनुसार मानता है। आप चुन सकते हैं कि कौन-से टॉपिक्स ज्यादा दिखें और कौन-से कम दिखाई दें। चाहें तो नए टॉपिक भी जोड़े जा सकते हैं।

मुख्य बातें:

सबसे पसंदीदा टॉपिक्स सबसे ऊपर दिखेंगे। किसी भी विषय की प्राथमिकता बढ़ाई या घटाई जा सकती है। यूजर्स चाहें तो अपनी टॉपिक लिस्ट स्टोरी में शेयर भी कर सकते हैं, ताकि लोग आपकी पसंद को जान सकें।