INDW vs BANW ICC WWC 2025: ‘वुमेन इन ब्लू’ ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला; बारिश ने मुकाबले में डाला खलल

0
0

INDW vs BANW ICC WWC 2025: नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में आज यानी रविवार (26 अक्टूबर) को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत ने अपने अंतिम एकादश में तीन बदलाव करते हुए रिचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा की जगह उमा छेत्री, राधा यादव और अमनजोत कौर को शामिल किया।

भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है जबकि बांग्लादेश बाहर हो चुका है।

बारिश के कारण टॉस 35 मिनट देरी से हुआ। टॉस के बाद भी बारिश हुई है जिसके चलते मैच देरी से शुरू होने की उम्मीद है।

सेमी फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी।

बताते चलें कि महिला वनडे विश्व कप 2025 के लीग मुकाबलों का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। पॉइंट्स टेबल में अब तस्वीर साफ हो गई है — ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

भारत का सफर कठिन लेकिन सफल

भारतीय महिला टीम (INDW) ने 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 अंकों के आधार पर चौथा स्थान हासिल किया और आज बांग्लादेश के खिलाफ लीग का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। टीम का नेट रन रेट फिलहाल +0.628 है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने उतार-चढ़ाव के बावजूद सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स के शानदार फॉर्म ने भारत को मजबूती दी।

अंक तालिका एक नजर में (INDW vs BANW मुकाबले से पहले)

रैंकटीमखेलेजीतेहारेNRअंकनेट रन रेट
1ऑस्ट्रेलिया (AUSW)760113+2.102
2इंग्लैंड (ENGW)751111+1.233
3दक्षिण अफ्रीका (RSAW)752010-0.379
4भारत (INDW)63306+0.628
5श्रीलंका (SLW)71335-1.035
6न्यूजीलैंड (NZW)71424-0.876
7पाकिस्तान (PAKW)70433-2.651
8बांग्लादेश (BANW)61502-0.578