सितम्बर माह में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा लग रहा है। कुछ दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कभी बूंदा-बांदी हो रही है तो कभी हल्की धूप निकल रही है। वहीं बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। दिल्ली के शांतिपथ, मोती बाग तथा दिल्ली छावनी इलाकों में सुबह खूब बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगह लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। बुधवार को दिल्ली का तापमान न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस साल अनुमान है कि मॉनसून उत्तर भारत में देर तक रहेगा। उत्तर पश्चिमी राज्यों में मानसून की सक्रियता में बदलाव के आने की वजह से पूरे उत्तर-भारत में मानसून के देरी तक रहने का अनुमान है।
यूपी में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने मौसम विभाग (लखनऊ) द्वारा जारी की गई 6 सितंबर तक भारी बरसात की चेतावनी के मद्देनज़र सभी जिला मजिस्ट्रेटों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग और उससे लगे उत्तरी मध्य प्रदेश में ऊपरी चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने के कारण राज्य में बारिश का दौर जारी है।
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है।