गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक 265 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जान गंवाने वालों में विमान के यात्री, क्रू सदस्य और वह ट्रेनी डॉक्टर शामिल हैं, जिनका हॉस्टल विमान के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल यात्रियों से मुलाकात की। जानकारी है कि प्रधानमंत्री उस एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति – रमेश विश्वास कुमार – से भी मिल सकते हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस हादसे को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक भी होने जा रही है।
गुजरात से पीएम मोदी का खास जुड़ाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गुजरात उनका गृह राज्य है। मोदी ने 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। गुजरात में उनकी लगातार चुनावी सफलता ने ही उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में ऊंचा मुकाम दिलाया और वे 2014 में प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे।
हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री का निधन भी
गुरुवार को हुए इस दुखद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई। एयर इंडिया की फ्लाइट A171 के क्रैश में सबसे ज्यादा जानें गुजरात के आणंद ज़िले से गई हैं – करीब 33 लोगों की। आणंद के जिलाधिकारी प्रवीण चौधरी के अनुसार, मृतकों की सूची की पुष्टि का कार्य जारी है।
हादसे में राजस्थान के 12 लोगों के मारे जाने की भी जानकारी सामने आई है। इसमें बांसवाड़ा जिले के डॉ. दीपक, उनकी पत्नी, बेटी और दो जुड़वां बेटे शामिल हैं। यह हादसा न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा सदमा है।