सरकार ने साइबर ठगों के एक नए हथकंडे को लेकर आम लोगों को सतर्क किया है। गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली साइबर सुरक्षा एजेंसी I4C ने ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी इस चेतावनी को जारी किया है। स्कैमर्स खुद को डिलीवरी बॉय, कुरियर एजेंट या किसी सर्विस प्रोवाइडर का कर्मचारी बताकर कॉल करते हैं और कुछ खास नंबर डायल करने को कहते हैं। जैसे ही व्यक्ति ऐसा करता है, उसका बैंक अकाउंट खतरे में आ जाता है। सरकार ने लोगों से ऐसे कॉल्स से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करने की अपील की है।
USSD स्कैम से रहें सतर्क
इस नए USSD स्कैम के जरिए ठग लोगों को बिना इंटरनेट वाले कोड डायल करने के लिए उकसाते हैं। ये कोड डायल करते ही आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल्स किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाती हैं, जिससे स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं। USSD यानी अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा एक ऐसी सुविधा है, जिससे मोबाइल से जुड़ी कई सेवाएं बिना इंटरनेट के ली जा सकती हैं।
ठग पहले आपसे एक USSD कोड डायल करवाते हैं और फिर आपका मोबाइल नंबर डालने को कहते हैं। इसके बाद आपके फोन पर आने वाली कॉल्स सीधे हैकर के नंबर पर जाने लगती हैं। आमतौर पर डिलीवरी या कुरियर के नाम पर कॉल कर नेटवर्क समस्या का बहाना बनाया जाता है और नए नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है। कई लोग धोखे में आकर ऐसा कर बैठते हैं।
इन नंबरों को कभी न करें डायल
21मोबाइल नंबर#
67मोबाइल नंबर#
61मोबाइल नंबर#
62मोबाइल नंबर#
इन कोड्स को डायल करने से आपकी कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है और सभी कॉल्स किसी और नंबर पर पहुंचने लगती हैं। इसलिए इन नंबरों के साथ किसी भी मोबाइल नंबर को डालने से बचें। अगर गलती से आपने ऐसा कर लिया है, तो तुरंत ##002# डायल करें। इससे आपके फोन पर लगी सभी कॉल फॉरवर्डिंग सेवाएं बंद हो जाएंगी।
इसके अलावा, इस तरह के किसी भी साइबर फ्रॉड की शिकायत संचार साथी ऐप या वेबसाइट पर दर्ज करें। फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोग 1930 नंबर पर कॉल करके भी साइबर ठगी की सूचना दे सकते हैं।









