दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकी उमर का धमाके से पहले का वीडियो सामने आया

0
0
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा

दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 10 नवंबर की शाम हुए धमाके से जुड़े फिदायीन आतंकी उमर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कथित सुसाइड बॉम्बर के बारे में बातें करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो ब्लास्ट से पहले का बताया जा रहा है।

वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था?

उमर का यह वीडियो धमाके से पहले बनाया गया था। उमर के कई साथी 8 नवंबर को गिरफ्तार कर लिए गए थे, जिससे उसे एहसास हो गया था कि उसका पकड़ा जाना भी तय है। इसी कारण उसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो अंग्रेज़ी भाषा में है और इसमें वह सुसाइड बॉम्बर की सोच को “सही काम” बताता दिख रहा है।

सूत्रों का कहना है कि यह क्लिप 10 नवंबर के ब्लास्ट से एक या दो दिन पहले की हो सकती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो नूंह में उसके ठिकाने पर शूट किया गया या अल-फला यूनिवर्सिटी परिसर में। जांच एजेंसियां लगातार यह पता लगाने में जुटी हैं कि ब्लास्ट कैसे अंजाम दिया गया। उमर के साथियों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनके गैजेट्स खंगाले गए, तब यह वीडियो सामने आया।

अल-फला ग्रुप पर तड़के बड़ी कार्रवाई

इधर एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई में ईडी ने आज सुबह अल-फला ग्रुप से जुड़े 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। यह रैड दिल्ली-एनसीआर में सुबह करीब 5:15 बजे एक साथ की गई। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं, शेल कंपनियों के इस्तेमाल, संदिग्ध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, Al-Falah Trust और उससे संबद्ध कई संस्थानों की भूमिका की गहन पड़ताल की जा रही है। ग्रुप में वित्त और प्रशासन से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों तक भी जांच एजेंसियां पहुंच चुकी हैं।