महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के स्टैंड-अप के दौरान किए गए मज़ाक ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। मामले में शिवसैनिकों ने मुंबई के उस होटल में तोड़फोड़ की, जहाँ कॉमेडियन ने परफ़ॉर्म किया था। शिवसैनिकों ने कॉमेडियन को “गंभीर परिणाम” भुगतने की धमकी भी दी है।
मुंबई के खार में ‘यूनीकॉन्टिनेंटल मुंबई’ होटल में अपने परफॉरमेंस के दौरान कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे को “देशद्रोही” कहा और उन पर एक पैरोडी भी गाई। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने साल 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ़ बगावत कर दी थी। बाद में शिंदे ने भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी।
कुणाल कामरा द्वारा अपने स्टैंड-अप एक्ट का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करने के तुरंत बाद, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं का एक समूह होटल पहुँच गया और उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने आज कॉमेडियन को “पीटने” की धमकी दी। वहीं ठाणे से सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री को निशाना बनाने के लिए उद्धव ठाकरे से पैसे लेने का आरोप लगाया।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने भी कामरा की टिप्पणियों की निंदा की। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल, ने कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। शिवसेना के एक पदाधिकारी राहुल कनाल ने मुंबई पुलिस को कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा।
खार में शिवसेना (एकांत शिंदे गुट) के 19 कार्यकर्ताओं के खिलाफ होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। कई विपक्षी नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और स्टैंड-अप कॉमेडियन के समर्थन में सामने आए हैं। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया। उद्धव ठाकरे की पार्टी की एक नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कॉमेडियन से “मजबूत बने रहने” के लिए कहा।