Delhi-NCR Weather Update: सावन में झमाझम बारिश से भीगा दिल्ली-एनसीआर, मौसम हुआ खुशनुमा

0
15
Delhi-NCR Weather Update
Delhi-NCR Weather Update

सावन के महीने में राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को हुई अच्छी बारिश के बाद मंगलवार की सुबह भी घने बादलों की चादर छाई रही और फिर रिमझिम बारिश ने दस्तक दी। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का दौर लगातार जारी है।

दिल्ली के धौला कुआं और गुरुग्राम में अचानक तेज बारिश शुरू होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इस समय कांवड़ यात्रा भी चल रही है, ऐसे में बारिश ने शिवभक्तों को भी सुकून पहुंचाया है। गाजियाबाद के गुलधर रैपिड मेट्रो स्टेशन के आसपास भी जोरदार बारिश की खबर है।

सोमवार को भी सुबह से ही बादल छाए रहे थे और शाम होते-होते जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से निजात मिली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम 5:30 बजे तक रिज में 29.6 मिमी, जबकि लोधी रोड और पालम में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम होकर 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे रहा। बीते 24 घंटों के दौरान नमी का स्तर न्यूनतम 73 फीसदी तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। आज भी आसमान में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है।

इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। विभाग का कहना है कि सप्ताह भर, यानी 27 जुलाई तक, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहेगा और बीच-बीच में झमाझम बारिश भी हो सकती है।