दिल्ली-एनसीआर बारिश से बेहाल, घर से निकलने से पहले जाने लें ट्रैफिक का अपडेट

0
13
बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR
बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का मिजाज बदल चुका है और लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। गुरुवार देर रात से ही दिल्ली और NCR के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है और भी तापमान कम हो गया है। भले ही ठंडी हवाएं गर्मी से राहत दे रही हैं लेकिन कई जगहों पर बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है और कई जगहों पर तो जलभराव भी हो गया है।

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आज भारी बारिश होने का अनुमान है।

जानें कहां-कहां लगा जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एमबी रोड पर खानपुर से शूटिंग रेंज टी-पॉइंट की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। धौला कुआं में भी कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम है। घंटों से हो रही बारिश के कारण आईटीओ रिंग रोड़ का इलाका पानी में डूब गया है।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी मौसम का असर पड़ा है और लंबा जाम लग गया है। बारिश की वजह से जलभराव होने के ओल्ड अंडरपास और एनएचपीसी अंडरपास बंद पर पानी भर गया है। गाजियाबाद के भी कई इलाकों में जाम की समस्या देखने को मिल रही है। जाम के कारण लोग दफ्तरों में देर से पहुंच रहे हैं।