दिवाली से पहले दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार; प्रदूषण का स्तर खतरनाक

0
0
दिवाली से पहले दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा
दिवाली से पहले दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा

दिवाली से ठीक पहले दिल्ली और आसपास के NCR क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। राजधानी की हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हल्का धुआं साफ़ तौर पर नजर आने लगा है। लगातार बढ़ते स्मॉग और धूल की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें आ रही हैं। राजधानी ही नहीं, प्रदूषण का असर गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद तक फैल गया है। कई इलाकों में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है और आसमान पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है।

लगातार चार दिन से बिगड़ रही है एयर क्वालिटी

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार चौथे दिन सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI 274 तक पहुंच गया है। वहीं कुछ इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं।

बारापुला: AQI 290 (खराब श्रेणी)

अक्षरधाम: AQI 426 (गंभीर श्रेणी)

सुबह-सुबह धुंध की परत और धुएं की वजह से दृश्यता कम हो रही है और प्रदूषण की मार सबसे ज्यादा सांस और आंखों से जुड़े मरीजों को झेलनी पड़ रही है।

NCR में भी लगातार बिगड़ रहे हालात

दिल्ली से सटे शहरों में भी वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है।

नोएडा: AQI 312

गुरुग्राम, गाजियाबाद: खराब से बहुत खराब श्रेणी में

दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है।
कुछ प्रमुख स्थानों का आंकड़ा इस प्रकार है—

  • आनंद विहार – AQI 404
  • सिरीफोर्ट – AQI 317
  • आरके पुरम – AQI 322
  • नेहरू नगर – AQI 310
  • द्वारका सेक्टर 8 – AQI 327
  • अशोक विहार – AQI 304
  • जहांगीरपुरी – AQI 314
  • विवेक विहार – AQI 349
  • वजीरपुर – AQI 361
  • बवाना – AQI 303

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और विशेषज्ञों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है, खासकर ठंड और हवा की गति धीमी होने के कारण।