Delhi Metro Phase-5A को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, 13 नए स्टेशन होंगे शामिल

0
0

Delhi Metro Phase-5A: केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे और 16 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर कुल ₹12,015 करोड़ की लागत आएगी। फेज 5A के पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक का हो जाएगा।

किन मार्गों का होगा विस्तार

दिल्ली मेट्रो फेज 5A परियोजना के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे, जिनके जरिए शहर के प्रमुख इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

फेज 5A के तीन नए कॉरिडोर

  • आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ – 9.913 किलोमीटर
  • एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 – 2.263 किलोमीटर
  • तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज – 3.9 किलोमीटर

इन कॉरिडोर के जरिए दक्षिण, मध्य और हवाई अड्डे से जुड़े इलाकों की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा।

शहरी परिवहन को मिलेगी नई रफ्तार

फेज 5A को दिल्ली के शहरी परिवहन ढांचे के लिए अहम कदम माना जा रहा है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ-साथ ट्रैफिक दबाव कम करने में भी मदद मिलेगी। नई लाइनों के जुड़ने से मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा और रोज़मर्रा की आवाजाही और अधिक सुगम बनने की उम्मीद है।