देश भर में कई राज्य सरकारें महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के लिए विशेष योजनाएं चला रही हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से पहले पार्टी ने महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद देने का वादा किया था। अब जब दिल्ली में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार बन चुकी है, तो गरीब और जरूरतमंद महिलाएं जानना चाहती हैं कि उन्हें ₹2500 प्रतिमाह की सहायता कब से मिलनी शुरू होगी।
सरकार की ओर से “महिला समृद्धि योजना” के रूप में इस स्कीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है और इसकी गाइडलाइंस भी तैयार कर दी गई हैं। हालांकि अब भी महिलाओं के मन में यही सवाल है कि योजना कब लागू होगी और पैसे मिलना कब शुरू होगा?
योजना का क्रियान्वयन कब होगा?
27 वर्षों बाद दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है और रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने का वादा किया था, जिसके तहत महिला समृद्धि योजना की घोषणा कर दी गई है और यह कैबिनेट से पास भी हो चुकी है।
लेकिन अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और न ही किसी निश्चित तारीख का ऐलान हुआ है। सरकार ने इसके लिए फंड अलॉट कर दिया है और दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं, मगर फिलहाल महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है।
कौन महिलाएं होंगी पात्र?
दिल्ली सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा। केवल वे महिलाएं जिन्हें बीपीएल कार्ड मिला हुआ है और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से कम है, वे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।
इसके अतिरिक्त, लाभार्थी महिलाओं के पास दिल्ली का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, जिसमें आधार कार्ड और वोटर आईडी शामिल हैं। साथ ही महिला को दिल्ली में न्यूनतम 5 वर्ष तक का निवास होना अनिवार्य है।