चेन्नई डायवर्ट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, पांच सांसद सवार; केसी वेणुगोपाल बोले– ‘हादसे से बाल-बाल बचे’

0
7
चेन्नई डायवर्ट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट,
चेन्नई डायवर्ट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट,

तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में रविवार रात तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम के कारण आपात स्थिति बन गई। एयरबस A320 विमान (फ्लाइट संख्या AI2455) को उड़ान के दौरान चेन्नई एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा। यह उड़ान दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही, जिसके बाद सुरक्षित लैंडिंग हुई।

विमान में सवार थे पांच सांसद
फ्लाइटराडार24 के मुताबिक, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और लगभग 10:35 बजे चेन्नई पहुंचा। इस विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस सहित पांच सांसद सवार थे। लैंडिंग के बाद वेणुगोपाल ने इसे एक गंभीर हादसे से “बाल-बाल बचना” बताया।

केसी वेणुगोपाल का अनुभव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि उड़ान की शुरुआत में ही देरी हुई और टेकऑफ़ के कुछ समय बाद तेज टर्बुलेंस महसूस हुआ। करीब एक घंटे बाद पायलट ने सिग्नल में खराबी की जानकारी देते हुए फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट करने की घोषणा की। लगभग दो घंटे तक विमान चेन्नई के ऊपर चक्कर लगाता रहा। पहली लैंडिंग कोशिश में, पायलट को ATC के निर्देश पर विमान को फिर से ऊपर उठाना पड़ा। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतरा। उन्होंने कहा, “हम पायलट की समझदारी और किस्मत से बचे, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा केवल किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती। मैं DGCA और सिविल एविएशन मंत्रालय से इस मामले की तुरंत जांच और जिम्मेदारी तय करने की मांग करता हूं।”

एयर इंडिया की सफाई
एयर इंडिया ने X पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चेन्नई डायवर्जन का फैसला पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया था, क्योंकि विमान में तकनीकी दिक्कत के साथ खराब मौसम भी था। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान पायलट को “गो-अराउंड” का निर्देश चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिया था और यह किसी दूसरे विमान के रनवे पर होने की वजह से नहीं था।

Ask ChatGPT