Delhi Pollution: दिवाली पर ‘गैस चैंबर’ बना दिल्ली-NCR, आनंद विहार में AQI सबसे खराब स्तर पर

0
4
दिवाली पर 'गैस चैंबर' बना दिल्ली-NCR
दिवाली पर 'गैस चैंबर' बना दिल्ली-NCR

दीपावली के बाद ही दिल्ली-एनसीआर एक गैस चैंबर बन गया है। पटाखों पर लगी रोक के बावजूद गुरुवार की रात दिवाली के मौके पर आतिशबाजी खूब की गई। इसकी वजह से शहर में हर तरफ जहरीली हवा फैल गई। प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया, शहर में धुएं के बादल छा गए। आपको बता दें, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 700 के पार चला गया है और कुछ इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया

बात करें अगर, दिल्ली का औसत AQI 556 दर्ज किया गया और सबसे खराब श्रेणी में आनंद विहार में 714, डिफेंस कॉलोनी में 631, पटपड़गंज में 513 एक्यूआई दर्ज किया गया।

आतिशबाजी की वजह से दिल्ली की हवा गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है। सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता 395 दर्ज की गई। दूसरी तरफ नोएडा से दिल्ली जाने वाले रस्ते पर भी प्रदूषण के धुंध की चादर दिखाई दी। दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई कि पीएम 2.5 का लेवल 900 तक पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन वाले आदेश के बाद भी राजधानी में पटाखों की खूब आवाज सुनी गई। रही-सही कसर पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं ने पूरी कर दी।

मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब तथा 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।