CDS अनिल चौहान का पाकिस्तान को करारा जवाब: “जीत मायने रखती है, नुकसान नहीं” – ऑपरेशन सिंदूर पर खुलासा

0
12
CDS अनिल चौहान का पाकिस्तान को करारा जवाब
CDS अनिल चौहान का पाकिस्तान को करारा जवाब

सीडीएस अनिल चौहान ने पुणे यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अहम जानकारी साझा करते हुए पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते,” और स्पष्ट किया कि इस सैन्य अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करना था। सीडीएस ने जोर देकर कहा कि भारत आतंक और परमाणु हमले की धमकी के बीच जीने वाला देश नहीं है।

जब ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना को हुए नुकसान के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा, “जीत मायने रखती है, कितने विकेट गिरे यह नहीं।” उनका कहना था कि पेशेवर सेना के लिए हानि अभियान की सफलता को नहीं रोकती।

जनरल चौहान ने आगे बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर रणनीति अपनाई गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मंशा भारत को अंदर से चोट पहुँचाने की थी। पहलगाम में हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हमले से कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत और हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। इसके बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ प्रतिक्रिया देने का अपना स्तर ऊंचा किया और निर्णायक सैन्य रेखा खींची।

सीडीएस ने बताया कि पाकिस्तान ने सोचा था कि वह भारत के खिलाफ 48 घंटे तक संघर्ष जारी रख सकेगा, लेकिन भारत की तीव्र कार्रवाई के चलते केवल आठ घंटे में ही उसे पीछे हटना पड़ा। रात 10 मई को पाकिस्तान को यह एहसास हुआ कि अगर भारत ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी, तो उसे बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इसी भय के कारण पाकिस्तान ने भारत से वार्ता की पेशकश की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया।

इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि भारत अब किसी भी आतंकवादी हरकत का जवाब देने में हिचकेगा नहीं, और उसकी नीति अब निर्णायक और स्पष्ट है।