पांच राज्यों में से चार में सरकार बनाने के बाद बीजेपी अपना विजय रथ रोकना नहीं चाहती इसलिए अब दिल्ली MCD चुनाव जीतने की कोशिश में है. दिल्ली में 23 अप्रैल को MCD चुनाव होने हैं इसलिए कुछ नया करते हुए पार्टी कार्यकर्त्ता घर घर जाकर प्रचार करने में जुट गए हैं.
बीजेपी MCD चुनाव को लिए गंभीरता से लेते हुए नई योजनाएं बना रही है. दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इसलिए बीजेपी के कार्यकर्त्ता घर घर जा कर लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में बताएँगे, समस्याओं पर चर्चा करेंगे. इसलिए इस अभियान को “घर-घर दस्तक अभियान” का नाम दिया गया है. इससे पहले बीजेपी ने पंच परमेश्वर नीति बनाने का फ़ैसला किया था और अब घर घर जाने का फैसला किया है जो बूथ स्तर पर चलाया जायेगा. इससे तो लग रहा है बीजेपी फुल फॉर्म में है और किसी भी हालत में चुनाव हारना नहीं चाहती.
इस मामले पर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे का कहना है, ‘23 अप्रैल को दिल्ली की जनता जो मत देगी वो न सिर्फ बीजेपी को एक सुदृढ़ नगर निगम चलाने का वोट होगा, बल्कि केजरीवाल सरकार के विरूद्ध जनादेश होगा.‘