Bihar Phase 2 Voting: 122 सीटों पर मतदान कल, 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

0
0

Bihar Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। कल यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मुकाबला होगा, जहां कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 136 महिलाएं, 1165 पुरुष और एक तृतीय लिंग प्रत्याशी शामिल हैं।

इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अगली सरकार के गठन का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। 

पहले चरण के मतदान में उम्मीद से अधिक उत्साह देखने को मिला था और रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग (65 प्रतिशत) भी हुई थी। अब दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड वोटिंग की संभावना जताई जा रही है।

दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की उम्मीद

बताते चलें कि 6 नवंबर को पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। चुनावी आयोग ने बताया कि बिहार चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 2020 के विधानसभा चुनाव के औसत फीसद से 7.79% और लोकसभा चुनाव की तुलना में 8.8% की बढ़ोत्तरी हुई है।

पिछले चुनावों की बात करें तो 2020 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 57.29 फीसदी और 2024 के लोकसभा चुनाव में 56.28 फीसदी मतदान हुआ था।  

दूसरे चरण में किन जिलों में मतदान

दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण से लेकर पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने 45399 बूथों पर EVM भिजवाई हैं।

Bihar Phase 2 Voting: कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है? जानिए पूरा समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) दोनों की साख दांव पर लगी है।

NDA गठबंधन

  • भाजपा (BJP) — 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
  • जेडीयू (JDU) — 44 सीटों पर किस्मत आज़मा रही है।
  • हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) — जीतनराम मांझी के नेतृत्व में 6 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में हैं।
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) — उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP (R)] — 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

महागठबंधन (Grand Alliance)

  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD) — 71 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में हैं।
  • कांग्रेस (INC) — 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
  • विकासशील इंसान पार्टी (VIP) — मुकेश सहनी की पार्टी 7 सीटों पर मुकाबले में है।
  • सीपीआई (ML) — 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।
  • सीपीआई (CPI) — 4 सीटों पर मैदान में है।
  • सीपीएम (CPM) — 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

अन्य पार्टियां और गठबंधन से बाहर दल

  • एआईएमआईएम (AIMIM) — असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दूसरे चरण की 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
  • जन सुराज पार्टी (Prashant Kishor) — 120 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में हैं।

दूसरे चरण में इन सभी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जहां एनडीए सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है, वहीं महागठबंधन सत्ता वापसी के लिए पूरा दम लगा रहा है।

दिग्गजों की साख दांव पर — नीतीश सरकार के मंत्री से लेकर विपक्ष के वरिष्ठ नेता तक मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है। मंगलवार को होने वाले मतदान में जहां सत्तारूढ़ नीतीश सरकार के कई मंत्री मैदान में हैं, वहीं महागठबंधन के वरिष्ठ नेता भी अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

एनडीए के दिग्गज मैदान में

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई प्रमुख मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं —

  • बिजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल)
  • सुमित कुमार सिंह (चकाई)
  • नीतीश मिश्रा (झंझारपुर)
  • जयंत राज (अमरपुर)
  • नीरज कुमार सिंह बबलू (छातापुर)
  • रेणु देवी (बेतिया)
  • लेशी सिंह (धमदाहा)
  • कृष्णनंदन पासवान (हरसिद्धि)
  • जमा खान (चैनपुर)

इन सभी नेताओं के लिए यह चुनाव न केवल विधानसभा में वापसी का, बल्कि अपनी राजनीतिक हैसियत कायम रखने का भी सवाल है।

महागठबंधन के वरिष्ठ चेहरे भी मैदान में

वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन के कई दिग्गज उम्मीदवार भी चुनावी जंग में उतर चुके हैं —

  • उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता
  • राजेश राम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
  • शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता (कटिहार की कदवा सीट से)
  • महबूब आलम, भाकपा (माले) विधायक दल के नेता

राज्यभर में चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हैं और सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ प्रशासन ने हर जिले में मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है।

इस फेज में कई दिग्गज उम्मीदवारों की साख दांव पर है — सत्ता पक्ष के मंत्री, विपक्ष के वरिष्ठ नेता और नए चेहरों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।

लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान कर राज्य के भविष्य की दिशा तय करें।

यह भी पढ़ें:

Bihar Politics: “अलौली की जनता मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी”, चिराग पासवान बड़ा बयान

Bihar Election Phase 1 Voting Live: “अलौली की जनता मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी”, बोले चिराग पासवान

वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक से काम नहीं करेगी : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार