Bihar Election Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण के मतदान शुरू, 20 जिलों की 122 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत होगी कैद

0
0

Bihar Election Phase 2 Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। आज यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मुकाबला होगा, जहां कुल 1302 उम्मीदवार मैदान की किस्मत का फैसला दांव पर है।

बताते चलें कि इस चरण में कुलमिलाकर 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता नई सरकार का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। 

Bihar Election Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण में किन जिलों में मतदान

दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण से लेकर पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने 45399 बूथों पर EVM भिजवाई हैं।