Bihar Election Phase 2 Voting Live: मतदान सम्पन्न, दूसरे चरण में 68.52% वोटिंग, यहां देखें सभी अपडेट

0
11

Bihar Election Phase 2 Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग का अंतिम चरण भी समाप्त हो चुका है। आज यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू और शाम को लगभग 6 बजे तक जारी रही। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मुकाबला हुआ, जहां कुल 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी बूथों पर मतदान समाप्त होने के बाद 68.52 प्रतिशत का अनुमानित आंकड़ा निकल कर सामने आया।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण में 68.52% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी अच्छी-खासी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग द्वारा जारी डेटा के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लगभग 68.52% मतदान हुआ। बताते चलें कि राज्य में सबसे अधिक वोटर टर्नआउट, 76 प्रतिशत किशनगंज विधानसभा सीट पर हुआ, जबकि सबसे कम वोटिंग 57 प्रतिशत नवादा में दर्ज हुई।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: शाम 5 बजे तक 67 फीसदी मतदान

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग अपने अंतिम छोर पर है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक बिहार में 67.14 फीसदी वोटिंग हुई है।

RJD का NDA पर हमला,“ अब तक नितीश को CM नहीं माना…ऐसी सिरफुटव्वल वाली सरकार को वोट क्यों?”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के मतदान के दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया पर एनडीए गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से किए गए पोस्ट में भाजपा और लोजपा (रामविलास) पर निशाना साधते हुए कहा गया कि दोनों दलों ने अब तक नीतीश कुमार को आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया।

पोस्ट में लिखा गया, “मतदान के आज अंतिम चरण तक भी BJP-LJP ने नीतीश को अधिकारिक रूप से अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं माना! आप आपसी कलह, षड्यंत्र, घात-भीतरघात, सत्तालोलुपता और सिरफुटव्वल वाले ऐसे NDA को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करेंगे? नहीं! आप नौकरी-रोजगार वाली #तेजस्वी_सरकार के लिए वोट देकर अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाइएगा!”

राजद ने इस बयान के ज़रिए युवाओं और रोजगार के मुद्दे पर जनता को आकर्षित करने की कोशिश की है। पार्टी लगातार अपने प्रचार में ‘तेजस्वी प्रण’ और “नौकरी-रोजगार वाली सरकार” के वादे को केंद्र में रख रही है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: दोपहर 3 बजे तक 60% मतदान

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक बिहार में 60.40 फीसदी वोटिंग हुई है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: “NDA 122 में से 80 सीटें जीतेगी” — जीतन राम मांझी का दावा

गया (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि एनडीए गठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार भी एनडीए को “आधे से ज़्यादा मत” प्राप्त होंगे और गठबंधन 122 में से कम से कम 80 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

मांझी ने कहा, “भारत के गणतंत्र की यही व्यवस्था है कि एक मताधिकार राष्ट्रपति को मिला है और एक ही मत का अधिकार सर्वसाधारण व्यक्ति के पास भी है। आज मैंने यहां मतदान किया। हम NDA की वकालत करते रहे हैं। प्रथम चरण में 65% मतदान हुए हैं, जिसमें 70% महिलाओं का योगदान रहा है। इस बार भी महिलाओं की भागीदारी उतनी ही मजबूत रहेगी।”

Untitled design 2025 11 11T164702.056

उन्होंने आगे जोड़ा, “हमारे 122 में से कम से कम 80 उम्मीदवार जीतेंगे। यहां पर भी आधे से ज्यादा मत NDA को मिला है। जनता विकास चाहती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है।”

Bihar Election Phase 2 Voting Live: BJP उम्मीदवार राम कृपाल यादव बोले – इस बार भी रिकॉर्ड मतदान होगा

पटना (दानापुर): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और इस बार भी रिकॉर्ड वोटिंग देखने को मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए गठबंधन एक बार फिर मजबूत जीत दर्ज करेगा।

राम कृपाल यादव ने कहा, “बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। पिछला चुनाव शांतिपूर्ण रहा था और आज का चुनाव भी शांतिपूर्ण रहेगा। इस बार भी रिकॉर्ड मतदान होगा।”

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, “अगर वे (राजद) 20-25 सीटें भी जीत जाएं, तो बहुत होगा। जनता अब विकास चाहती है, न कि अराजकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

Phase 2 Voting Live: देखें भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोक गायिका एवं अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास और देशहित में काम करने के संकल्प के साथ वोट डालने आई थीं।

मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैंने मतदान कर लिया है। मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट डालती हूं। मैं चाहती हूं कि देश हित में जो काम हो, उसमें मैं अपना योगदान दे सकूं। उम्मीद से ज्यादा मुझे लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला है।”

उन्होंने आगे कहा, “14 तारीख को जो भी होगा, वो हम सभी के लिए मान्य होगा। जनता जनार्दन सर्वोपरि है और मैं हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।”

Bihar Election Phase 2 Voting Live: नक्सल प्रभावी चोरमारा गांव में 25 साल बाद मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को जमुई जिले की सभी चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, जिले के बरहट प्रखंड के नक्सल प्रभावित चोरमारा गांव में इस बार एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला है — करीब 25 साल बाद पहली बार गांव में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।

गांव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान शांति और सुरक्षा के माहौल में जारी है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक बिहार में 47.62 फीसदी वोटिंग हुई है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: घोसी विधानसभा के बूथ नंबर-220 पर मारपीट, दो लोग घायल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान घोसी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-220 पर हिंसा की घटना सामने आई है। मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, झड़प मतदान को लेकर विवाद के बाद शुरू हुई। मौके पर तुरंत पुलिस और केंद्रीय बलों की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों (महिला समेत दो) को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले – NDA के पक्ष में रुझान…अबकी बार 200 पार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दावा किया है कि इस बार बिहार की जनता विकास के मुद्दे पर NDA के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, “मैं बिहार के तमाम लोगों से अपील करता हूं कि यह लोकतंत्र का महान पर्व है — इसे खुशहाली और उत्साह के साथ मनाएं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान NDA के पक्ष में हो रहा है।”

चौबे ने आगे कहा, “लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं, विकसित बिहार बनाने के नाम पर वोट कर रहे हैं। जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी NDA सरकार को फिर से मजबूत करने के लिए मतदान कर रही है। हमारे रुझान 180 से ज्यादा सीटों की ओर इशारा कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि यह आंकड़ा 200 सीटों तक पहुंचेगा।”

Bihar Election Phase 2 Voting Live: सुबह 11 बजे तक 31.38% वोटिंग दर्ज

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक बिहार में 31.38 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं जिलावार आंकड़ों की बात करें तो राज्य में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-

  • पश्चिम चंपारण – 32.39%
  • पूर्णिया – 32.94%
  • पूर्वी चंपारण – 31.16%
  • रोहतास – 29.80%
  • शिवहर – 31.58%
  • सीतामढ़ी – 29.81%
  • सुपौल – 31.69%
  • जमुई – 33.69%
  • कैमूर (भभुआ) – 31.98%
  • कटिहार – 30.83%
  • किशनगंज – 34.74%
  • मधुबनी – 28.66%
  • नवादा – 29.02%
  • अररिया – 31.88%
  • अरवल – 31.07%
  • औरंगाबाद – 32.91%
  • बांका – 32.88%
  • भागलपुर – 29.08%
  • गया – 34.07%
  • जहानाबाद – 30.36%

Bihar Election Phase 2 Voting Live: रितेश पांडे बोले — जनता बदलाव चाहती है, शिक्षा और रोजगार पर…

जन सुराज नेता और खगड़िया से उम्मीदवार रितेश रंजन उर्फ रितेश पांडे ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार जाति या धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा, रोजगार और बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। रितेश पांडे ने कहा, “लोग अब बदलाव चाहते हैं, और मुझे विश्वास है कि जनता विकास के मुद्दों पर अपना फैसला सुनाएगी।”

Phase 2 Voting Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की मतदाताओं से अपील — अधिक से अधिक संख्या…

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है, इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें और बिहार के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान दें।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: पूर्णिया में पप्पू यादव ने डाला वोट, बोले— लोकतंत्र की…

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आज मध्य विद्यालय पूर्णिया के बूथ संख्या 127 पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की ताकत जनता के हाथ में है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।”

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करें और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपनी भूमिका निभाएं।

Bihar Election Phase-2 Live: पूर्वी चंपारण में सुबह 9 बजे तक 14.11% मतदान दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्वी चंपारण जिले में सुबह 9 बजे तक औसतन 14.11% मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का हाल इस प्रकार है —

कल्याणपुर: 14.20%

केसरिया: 14.07%

गोविन्दगंज: 13.03%

चिरैया: 13.24%

ढाका: 14.03%

नरकटिया: 14.99%

पिपरा: 15.87%

मधुबन: 13.85%

मोतिहारी: 14.46%

रक्सौल: 13.70%

सुगौली: 14.03%

हरसिद्धि: 13.36%

पूर्वी चंपारण के कई बूथों पर सुबह से ही मतदाता लाइन में नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं और प्रशासन लगातार निगरानी में जुटा है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: सुबह 9 बजे तक उपचुनावों में मतदान का हाल

विधानसभा उपचुनावों में सुबह 9 बजे तक विभिन्न राज्यों में इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत —

नगरोटा (जम्मू-कश्मीर): 15.11%

बडगाम (जम्मू-कश्मीर): 9.36%

घाटशिला (झारखंड): 17.33%

डंपा (मिजोरम): 18.38%

नुआपाड़ा (ओडिशा): 14.99%

तरनतारन (पंजाब): 10.32%

अंता (राजस्थान): 14.09%

जुबली हिल्स (तेलंगाना): 10.02%

Bihar Election Phase 2 Voting Live: प्रशांत किशोर बोले – दिल्ली ब्लास्ट से बिहार के लोगों…

जन सुराज के संस्थापक और पार्टी के सीएम उम्मीदवार प्रशांत किशोर ने दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इससे बिहार के मतदाताओं को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह बिहार का चुनाव है, और वोट बिहार के मुद्दों पर ही होना चाहिए। सुरक्षा को लेकर बिहार और देश के लोगों ने अपने प्रतिनिधियों को संसद में भेजा है — पक्ष और विपक्ष दोनों वहीं हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल पूरे देश का मामला है, इस पर सभी को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। सरकार इस पर उचित कार्रवाई जरूर करेगी।”

इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए। बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए। अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए। जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए।”

बता दें कि सोमवार की बीती शाम को करीब 6 बजकर 52 मिनट पर किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ से नौ लोगों की मौत होने की खबर सामने आई। घटना की जांच अभी जारी है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: पूर्वी चंपारण से लेकर कैमूर जिलों पर मतदान शुरू

पूर्वी चंपारण से लेकर कैमूर तक 17 जिलों पर मतदान शुरू हो चुका है। सभी 45399 बूथों पर वोटिंग हो रही है।

Bihar Election Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण में किन जिलों में मतदान

दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण से लेकर पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने 45399 बूथों पर EVM भिजवाई हैं।

बताते चलें कि इस चरण में कुलमिलाकर 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता नई सरकार का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

Delhi Blast: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सख्त रुख — “जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी सजा मिलेगी”

Bihar Election Phase 1 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग समाप्त, 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद