बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही मोकामा का माहौल गर्मा गया है। यहां हुई दुलारचंद यादव की रहस्यमय मौत ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसने मौत की असली वजह पर से पर्दा उठा दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और सीने की कई पसलियां टूटने से हुई है। इन गंभीर चोटों के कारण उनके शरीर में अंदरूनी रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) हुआ। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड बताया है — यानी छाती और सिर पर जोरदार चोटों और फेफड़े के फटने से दिल और सांस लेने की प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया।
कैसे हुई थी घटना?
गुरुवार को मोकामा में चुनावी प्रचार के दौरान यह घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि दुलारचंद यादव जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के साथ प्रचार अभियान में तारताड़ गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दुलारचंद के पैर में गोली लगी थी, जो आर-पार निकल गई। हालांकि, मौत का प्रमुख कारण गोली नहीं बल्कि सीने और सिर पर लगी चोटें बताई जा रही हैं।
जांच और राजनीतिक घमासान
दुलारचंद यादव, अनंत सिंह के पुराने राजनीतिक विरोधी माने जाते थे। घटना के बाद पुलिस ने उनके पोते की शिकायत पर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके भतीजे रणवीर सिंह और कर्मवीर सिंह समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।
एफआईआर में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि यह घटना मोकामा से लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक बहस और तनाव का कारण बन गई है।









