आ गया भारतपोल, भगोड़ों के खिलाफ सरकार का नया कदम, जानिए कैसे करेगा काम?

0
10
आ गया भारतपोल, भगोड़ों के खिलाफ सरकार का नया कदम, जानिए कैसे करेगा काम?
आ गया भारतपोल, भगोड़ों के खिलाफ सरकार का नया कदम, जानिए कैसे करेगा काम?

भारत सरकार विदेश में छिपे वांटेड अपराधियों को लेकर पूरी तरह से सख्त हो गई है। देश की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। हालांकि, जिन अपराधियों ने देश छोड़कर विदेश में शरण ली है, उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता। इसके लिए काफी मेहनत और समय लगता है, और अक्सर इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन अब भारतपोल (Bharatpol Portal) इस चुनौती को आसान बनाने के लिए तैयार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम में इस पोर्टल का उद्घाटन किया है।

भारतपोल क्या है?

भारतपोल एक केंद्रीय पोर्टल है, जिसे सीबीआई ने इंटरपोल की तर्ज पर तैयार किया है। यह पोर्टल सभी जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, ईडी, एनआईए, और राज्य पुलिस को एक साथ जोड़ने का काम करेगा। अब सभी एजेंसियां एक ही पोर्टल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी रहेंगी। इस पोर्टल के जरिए किसी भी तरह के आतंकवादी हमले, संगीन अपराध, नार्को, साइबर क्राइम, और अन्य अपराधों में वांटेड अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी।

विदेश में बैठे अपराधियों की अब खैर नहीं!

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि वांटेड अपराधी, चाहे वह आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हो या साइबर क्राइम, अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद विदेश भाग जाते हैं। विदेश में बैठकर वे भारत में अपराधों को अंजाम देते हैं। गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर और खालिस्तानी संगठन के लोग भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहे हैं। अब भारतपोल के माध्यम से इन अपराधियों पर पुलिस और अन्य एजेंसियों की नजर सीधे रहेगी।

एजेंसियों और पुलिस का तालमेल होगा आसान

अब तक, जब किसी एजेंसी को किसी अपराधी को विदेश से भारत वापस लाने की जरूरत होती थी, तो उसे सीबीआई के माध्यम से यह काम करना पड़ता था। सीबीआई मेल या चिट्ठी के जरिए जानकारी भेजती थी, जिससे लीक होने का खतरा बना रहता था। लेकिन भारतपोल के माध्यम से सभी एजेंसियां और राज्यों की पुलिस एक ही नेटवर्क में जुड़े रहेंगे, जिससे तालमेल और बेहतर होगा।

भारतपोल क्यों बनाया गया है?

भारतपोल जैसा कदम उठाने का उद्देश्य भगोड़े अपराधियों की जल्द वापसी सुनिश्चित करना है। इस पोर्टल के जरिए सीबीआई और राज्यों की पुलिस को सीधे इंटरपोल से सहायता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराध और अन्य गंभीर अपराधों की जांच में भी तेजी आएगी।

भारतपोल से होगा क्या फायदा?

  • यह पोर्टल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इंटरपोल के साथ बेहतर तालमेल करने में मदद करेगा।
  • राज्यों की पुलिस को सीधे इंटरपोल से अपराधी की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, बिना किसी मध्यस्थ के।
  • इससे साइबर अपराध समेत अन्य अपराधों की जांच में तेज़ी आएगी।
  • अपराधियों के बारे में रियल-टाइम जानकारी हासिल करना आसान होगा।
  • भारतपोल के माध्यम से भारत सरकार अब अपराधियों पर और कड़ा शिकंजा कसने में सक्षम होगी और अपराधियों के लिए विदेश में छिपना मुश्किल हो जाएगा।