AUS A vs IND A DAY 3 HIGHLIGHTS: भारत का पेस अटैक और केएल का अर्धशतक कंगारुओं पर हावी; जीत अब 243 रन दूर

0
0

AUS A vs IND A 2nd UNOFFICIAL TEST DAY 3 HIGHLIGHTS: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलिया ए ने 420 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल की थी, वहीं तीसरे दिन भारतीय पेस अटैक ने कंगारुओं की दूसरी पारी को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया। दिन के अंत तक टीम इंडिया ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं और अब केवल 243 रनों की दूरी पर है। इसके बाद स्टंप्स से पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए, 169/2 का स्कोर बनाया, जबकि पहली पारी में भारत ने 194 रन बनाये थे। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की और से कप्तान नाथन मैक्स्वीनी और जॉश फिलिप ने अर्धशतक जड़े, जबकि भारत की ओर से गुरनूर ब्रार और मानव सुथार, दोनों ने 3 विकेट हॉल लिये।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंडिया ए ने मजबूत प्रदर्शन किया। तीसरे दिन भारत ए के गेंदबाजों, खासकर पेस अटैक – मोहम्मद सिराज, गुरनूर ब्रार और मानव सुथार ने लगभग पूरे बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर दिया। पहली पारी में 420 का विशाल स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई ए टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 185 पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद स्टंप्स से पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए, 169/2 स्कोर बनाया, जबकि पहली पारी में भारत ने 194 रन बनाये थे. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की और से कप्तान नाथन मैक्स्वीनी और जॉश फिलिप ने अर्धशतक जड़े, जबकि भारत की ओर से गुरनूर ब्रार और मानव सुथार ने सबसे अधिक 3 – 3 झटके

ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी ढही

पहली पारी में 420 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम को अपनी दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकने पड़े, पूरी टीम केवल 185 रनों पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और गुरनूर ब्रार ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर पर दबाव बना दिया। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने बीच के ओवरों में लगातार झटके देकर विपक्षी टीम को उबरने का कोई मौका नहीं दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 149 गेंदों पर 85 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप ने वनडे स्टाइल में तेजतर्रार 50 रन (48 गेंद) बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। लेकिन इनके अलावा बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

भारत की ओर से गेंदबाजी का दमखम

भारतीय गेंदबाजों में गुरनूर ब्रार और मानव सुथार सबसे सफल रहे, दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने दो अहम झटके दिए, वहीं यश ठाकुर ने भी निचले क्रम को समेटते हुए दो विकेट अपने नाम किए। इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 185 पर रोक दिया और टीम को मैच में वापसी का सुनहरा मौका दिलाया।

भारत की दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जल्दी सिमटने के बाद भारत ए ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत सकारात्मक अंदाज में की। स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 41 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 169 रन बना लिए। पहली पारी में भारत ए 194 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ रन जुटाए।

ओपनिंग में नारायण जगदीशन और केएल राहुल ने तेजतर्रार शुरुआत की। जगदीशन ने 36 रन बनाकर टीम को लय दी, लेकिन वे जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की पारी खेली और अर्धशतक पूरा करने के बाद चोट के चलते ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गए। देवदत्त पडिक्कल केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन (44) ने पारी को संभालते हुए टीम को स्थिरता दी। वहीं, उनके साथ मानव सुथार (1) भी क्रीज पर मौजूद हैं। स्टंप्स तक टीम इंडिया ए ने मजबूत स्थिति बना ली थी और मैच पर पकड़ कायम रखी।

मैच की स्थिति

अब तक के स्कोर के अनुसार, भारत ए को इस मैच को जीतने के लिए 243 रनों की जरूरत है और उसके पास आठ विकेट सुरक्षित हैं। जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज खेल रहे हैं और पिच भी बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है, ऐसे में चौथे दिन भारत ए के पास जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा। केएल राहुल की 74 रनों की अर्धशतकीय पारी ने जीत का रुख भारत की और मोड़ दिया।

स्कोरकार्ड झलक

ऑस्ट्रेलिया ए – 420 & 185
भारत ए – 194 & 169/2 (41 ओवर, रन रेट 4.12)
दिन 3 स्टंप्स – भारत ए को जीत के लिए 243 रनों की दरकार

तीसरे दिन का खेल भारत ए के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए यादगार रहा। जहां गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को जल्दी समेट दिया, वहीं बल्लेबाजों ने जवाबी पारी में मजबूत शुरुआत की। चौथे दिन अगर भारतीय बल्लेबाज एक या दो बड़ी साझेदारियां कर लेते हैं, तो यह मैच भारत ए के नाम हो सकता है। लखनऊ की पिच पर अब तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिल रही है, लेकिन दबाव ऑस्ट्रेलिया ए पर है।

यह भी पढ़ें: INDA vs AUS A: सिराज, प्रसिद्ध, मानव…सब पर भारी पड़ा 10वें नंबर पर खेलने आया ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम को पहुंचाया 400 पार