Asia Cup 2025 से पहले खेल मंत्रालय का बड़ा ऐलान, भारत-पाक के बीच दिखेगी भिड़ंत ! लेकिन द्विपक्षीय सीरीज पर सख्ती

0
4

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों को लेकर गुरुवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीमें अब पाकिस्तान में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी। साथ ही, पाकिस्तानी टीमों को भी भारत में आकर द्विपक्षीय मुकाबले खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एशिया कप जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट पर असर नहीं

खेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेती रहेंगी। मंत्रालय की नई नीति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस नीति में कहा गया है कि पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण, दोनों देशों के आपसी संबंधों और भारत की व्यापक विदेश नीति को ही प्रतिबिंबित करता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत अपनी क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेगा क्योंकि यह एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। हालांकि, द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं को लेकर भारत का रुख सख्त रहेगा। पाकिस्तानी टीम को भारतीय सरजमीं पर खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन ओलंपिक चार्टर के तहत उन्हें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा।

कुल मिलाकर, यह फैसला भारत-पाक खेल संबंधों की दिशा और दशा तय करने वाला माना जा रहा है। खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशिया कप की राह खुली है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज ना जाने भविष्य में अब कब होगी।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

  • 9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (ग्रुप बी)
  • 10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई (ग्रुप ए)
  • 11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग (ग्रुप बी)
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान (ग्रुप ए)
  • 13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (ग्रुप बी)
  • 14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान (ग्रुप ए)
  • 15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग (ग्रुप बी)
  • 16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (ग्रुप बी)
  • 17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई (ग्रुप ए)
  • 18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (ग्रुप बी)
  • 19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान (ग्रुप ए)

सुपर 4 और फाइनल

  • 20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
  • 23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
  • 25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 1
  • 28 सितंबर (रविवार): फाइनल मुकाबला